Relationship Tips: दांपत्य जीवन(Married Life) में पति-पत्नी (husband-wife) के बीच आपसी विश्वास बेहद जरूरी होता है. कई बार ऐसा देखा जाता है कि शक की वजह से रिश्तों में कड़वाहट आने लगती है. वह रिश्ता टूटने के कगार पर पहुंच जाता है. कुछ पति अपनी पत्नी पर शक होने लगता हैं . कई बार ऐसा देखा जाता है कि यह शक बुहत ही छोटे -छोटे कारणों से होते हैं. वहीं मनोचिकित्सकों का मानना है कि किसी पर शक करना, चाहे कोई बहुत बड़ी समस्या न हो, पर यह किसी समस्या की ओर पहली सीढ़ी जरूर है. शक का अगर समय रहते सही इलाज नहीं हुआ, तो धीरे-धीरे उस शक पर बिना किसी वजह आप विश्वास करने लगते हैं और अपने साथी पर अविश्वास. 





आपस में कम बातें करना:
अगर पत्नी पति से कम बात करती है और दूसरे लोगों से बात करते हुए नहीं थकती तो यह पुरुषों के मन में शक पैदा कर देता है. वह किसी को यह बातें बताना पसंद नहीं करते हैं और मन ही मन बात रखने की वजह से उनका शक बढ़ता चला जाता है.  बेहतर होगा अगर ऐसा है तो खुद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले एक बार उनसे इस बारे में चर्चा करें. मन में बात रखने से आपका रिश्ता और खराब होगा. 




दूसरे लड़कों के साथ दोस्ती बर्दाश्त नहीं
अक्सर देखा जाता है कि पुरुष अपनी पार्टनर को किसी दूसरे लड़के के साथ देखकर जलन महसूस करने लगते हैं. उनकी असुरक्षा की भावना की हद तो तब पार हो जाती है जब वह अपनी पत्नी के मुंह से दूसरे पुरुष की तारीफ सुनते हैं. यही कारण है कि शादीशुदा महिलाओं को आज भी लड़का दोस्त होने पर कई तरह से सामाजिक ताने सुनने पड़ते हैं. यह समझने की बहुत जरूरत है कि किसी भी रिश्ते में भरोसे का होना बहुत जरूरी होता है.वहीं मनोचिकित्सकों का मानना है कि शक को अगर समय रहते न रोका गया, तो ये दो चीजों को बर्बाद करता है. पहला आपका अपना व्यक्तित्व और दूसरा आपका रिश्ता. बेवजह शक करना बिल्कुल भी सही नहीं है. ऐसे में पति को अगर अपनी पत्नी पर कोई शक है भी तो उसे आपसी बातचीत से जल्द दूर कर लें. 




पत्नी का हर टाइम मोबाइल पर लगे रहना
अगर कोई महिला हर समय मोबाइल पर लगी रहती है तो यह किसी भी पति के मन में शक पैदा कर सकता है. पुरुषों का मानना है कि जब उनकी पत्नी चुपचाप मोबाइल पर ज्यादा वक्त बिताती हैं तो उन्हें शक होता है, फिर चाहे वह फोन पर कोई गेम ही क्यों न खेल रही हों या फिर वह फोन पर आपना काम कर रही हों. ऐसे में पति को पत्नी से इस बारे में बात करना चाहिए.



एक्स के साथ दोस्ती रखना 
शादी के बाद पत्नी अपने एक्स से दोस्ती का रिश्ता बरकरार रखती हैं, तो पति को यह पसंद नहीं आता है. भले ही वह अपने चेहरे पर इस बात को जाहिर ना होने दें, लेकिन मन ही मन पत्नी को पुराने प्रेमी के साथ देखकर बहुत बुरा फील करता है. ऐसे में शक घर कर जाता है. वहीं शक होना वैसे तो काफी सामान्य-सी बात है, पर इस शक को एक सीमा से ज्यादा बढ़ने न देना बेहद आवश्यक है. शक को बढ़ने से रोके और अपनी लाइफ पाटर्नर पर भरोसा करें. 


ये भी पढ़ें.


 


Chandni Chowk Food: पुरानी दिल्ली गए और यहां का कांजी वड़ा नहीं चखा तो कुछ नहीं चखा


Honeymoon Planning Tips: हनीमून पर कपल्स अक्सर करते हैं ये 4 गलतियां, जानिए