(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
छठ के मौके पर आपकी प्ले लिस्ट में होने चाहिए ये खूबसूरत गाने, लोग भी हो जाएंगे खुश
छठ पूजा पर आप भोजपुरी गाने हर तरफ बजने लगते हैं. यह गाना सुनते ही पूजा को लेकर अलग ही एक्साइटमेंट बढ़ जाती है. छठ पूजा बिहारियों के कल्चर में है.
छठ पूजा पर आप भोजपुरी गाने हर तरफ बजने लगते हैं. यह गाना सुनते ही पूजा को लेकर अलग ही एक्साइटमेंट बढ़ जाती है. कई लोग सुबह उठते ही छठ पूजा का गाना खूब सुनते हैं. इससे उनके शरीर में एक अलग ही एनर्जी देखने लायक होती है. कोई भी त्योहार गाने के बिना अधूरा सा है. छठ के गीतों में एक अलग ही मिठास है जिसे सुनने के बाद इस त्योहार को लेकर एक्साइटमेंट अलग ही लेवल पर बढ़ जाती है. आज हम आपको छठ गाने की ऐसी प्लेलिस्ट देंगे जिसे सुनने के बाद आपका दिल झूम जाएगा. यह गाना सुनकर आपके दिल झूम उठेंगे.
छठ पूजा को एक खास तरीके से सेलिब्रेट करना है तो हम आपके लिए लाए हैं फेमस छठ पूजा गाना. इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताएंगे. छठ पर आप भोजपुरी गाने कैसे सुन सकते हैं हम आपकी सहायता बताएंगे.
छठ पूजा गीत- कांच ही बांस के भंगिया- यह छठी मईया का एक मशहूर भजन है. जिसे सिंगर अनुराधा पौडवाल ने बहुत अच्छे से गाया है. आज के टाइम में कई सारे गाने निकल गए लेकिन छठ पूजा के गीतों में सबसे ज्यादा शारदा सिन्हा और अनुराधा पौडवाल के गानें ही सुने जाते हैं. अगर आप छठ पूजा के फेमस गानों की लिस्ट ढूंढ रहे हैं. तो आप इन गानों शामिल कर सकते हैं.
यह भजन सुनने के बाद आपका मन एकदम खुश हो जाएगा. छठ पूजा में गाया जाने वाले गाना भोजपुरी भाषा में सुना जाता है. जिसे ज्यादातर शारदा सिन्हा सिन्हा ने ही गाया है. साल 1986 में यह गाना काफी ज्यादा फेमस हुआ था. इसके 80 लाख बार सुना जा चुका है. वहीं गाने पर 3 हजार से ज्यादा बार कमेंट आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2024: नहाय-खाय के बाद छठ के दूसरे दिन क्या करते हैं, इस दिन की पूजा विधि जानें
छोटी मोती सुनार बिटुवा के
इस गाने को भोजपुरी सिंगर रिपाली राज ने गाया है. यह भी एक एलबम सोन्ग है. इसे भी भोजपुरी भाषा में गाया गया है और यह साल 2014 में रिलीज हुआ था. इस गाने को अभी तक 2.8 मिलियन से ज्यादा बार सुना जा चुका है. छठ पूजा के दौरान, महिलाएं 36 घंटे तक निर्जला व्रत रखती हैं और अपने परिवार और प्रियजनों की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगती हैं.
उगी हे दीनानाथ
दर्शन दे सूरज गोसाई
कांच ही बांस के बहंगिया
पवन सिंह के छठ गीत
उठ अ सूरज देवा
ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2024: खरना निर्जला व्रत आज, प्रसाद ग्रहण करने का नोट कर लें शुभ समय