करीना कपूर अपनी बड़ी बहन करिश्मा कपूर से बहुत प्रभावित हैं. करीना ने न सिर्फ एक्टिंग करियर में बड़ी बहन की जरूरी बातों को माना है बल्कि खूबसूरत दिखने के लिए ब्यूटी टिप्स भी करिश्मा से ही सीखे हैं.
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक दोनों बहने अपनी स्किन को सुंदर बनाए रखने के लिए चेहरे पर माचा फेस पैक लगाती हैं. माचा एक खास तरह की ग्रीन-टी होती है. माचा ऐंटी-ऑक्सीडेंट्स और ऐंटी-इंफ्लामेट्री गुणों से भरपूर होती है. इससे तैयार फेस पैक चेहरे पर लगाने से स्किन में रेडिऐंट ग्लो आता है. माचा टी में क्लोरोफिल भी अधिक मात्रा में पाया जाता है. यह शरीर के अंदर पहुंचकर त्वचा में गुलाबी निखार लाने का काम करता है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
न्यूट्रिशन एक्सपर्ट निखिल वत्स माचा फेस पैक को त्वचा के लिए बहुत अच्छा मानते हैं. वह कहते हैं, “माचा फेस फैक में एक क्लोरोफिल होता है जो कि आपके डेड स्किन सेल को हटाने में काम करता है. इसके साथ ही यह रूखी त्वचा को नमी प्रदान कर उसे ग्लाइंग बनाती हैं. ये फेस पैक हमारी त्वचा के छिद्रों को खोल कर देता है.”
निखिल बताते हैं जिन लोगों के आंखों के नीच डार्क सर्कल होता है अगर वह माचा फेस पैक लगाएं तो उन्हें काफी राहत मिलेगी. जिनकी त्वचा बहुत ऑइली होती है उन्हें भी इसे लगाना चाहिए. क्योंकि यह स्किन को बैलेंस रखता है. सनबर्न को भी यह दूर करता है.
बादाम तेल और दही मिक्स करके चेहरे पर लगाना
विभिन्न इंटरव्यू में करीना कपूर ने इस बात का जिक्र किया है कि उन्होंने कौन से ब्यूटी टिप्स करिश्मा से सीखें हैं. करिश्मा बादाम तेल में दही मिक्स करके चेहरे पर लगाती हैं. करीना का कहना है कि उन्हें अपनी बड़ी बहन का यह नुस्खा बहुत पसंद है और वह खुद भी इसका इस्तेमाल करती है.
करीन जब छोटी थीं तो वह अपनी बड़ी बहन के साथ शूटिंग पर जाया करती थी जिसकी वजह से करीना को बचपन में ही यह सीखने में मदद मिली की चाहे आप कितने भी बिजी क्यों सही डायट लेना और खुद के लिए समय निकालना कितना जरूरी है.
वैसे करीना करिश्मा के अलावा अपनी मां बबीता को भी फैशन और स्किन केयर के बारे में गहरी समझ देने का श्रेय देती हैं. करीना ने अपनी मां के मेकअप सेंस, और फैशन सेंस के बारे में एक बार कहा था कि वे जब अपनी मां की की पुरानी फोटोज देखती हैं तो उनका स्टाइलिश अंदाज देखकर हैरान रह जाती हैं.
यह भी पढ़ें: