Tips For Bouncy Hair: अगर आप भी उनमें से हैं, जिनके बाल पतले हैं, तो आप अपने बालों को वॉल्यूम देने के लिए ,बालों को गर्म करने वाले स्टाइलिंग टूल्स को अपनाती हाेगी, ताकि बाल घने नज़र आए. पर हम आपको यहां बता रहें हैं बिना किसी हीट स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल किए बगैर बालों को वॉल्यूम दे सकती हैं. वो कैसे? आइए जानें-
- अगर बाल बहुत पतले हैं और खोलने पर भी सुंदर नहीं दिखते हैं तो शॉर्ट हेयर कट लें. ऐसा करने से बाल कम पतले दिखेंगे.
- बालों को धोने के लिए क्रीमी फ़ॉर्मूला वाले शैंपू का इस्तेमाल करने के बजाय, वैसे शैंपू का इस्तेमाल करें, जो बालों को वॉल्यूम दे.इससे बाल काफी अच्छे दिखेंगे.
- कंडीशनर लगाने से बाल काफी सॉफ्ट और बाउंसी नजर आते हैं. इसलिए कंडीशनर का इस्तेमाल सिर्फ बालों के सिरों पर करें.
- पतले बालों को तुरंत घना और बाउंसी दिखाना है तो बैक कोम्बिंग की मदद से भी बालों को वाल्यूम दें. इसके लिए अपने सारे बालों को झुककर सामने गिरा लें और बैक कॉम्ब करें.
- अपने बालों में वॉल्यूम दिखाने के लिए हेयर पार्टिंग ध्यान रखें. इसके लिए अपने क्राउन के बालों के कुछ हिस्से को उंगलियों से विपरीत दिशा में पलटें. इससे बालों में वॉल्यूम नज़र आता है.
- बाउंसी हेयर के लिए आप हेयर स्प्रे का भी यूज कर सकती हैं. इसके लिए अपने बालों की बीच से मांग निकालकर अलग-अलग कर लें. फिर हेयर स्प्रे आगे से शुरू करते हुए पीछे तक करें.
ये भी पढ़ें :- Hair Care Tips: बालों को रखना है मज़बूत तो सही हेयर ब्रश का करें सेलेक्शन, जानें कैसे?
Coconut Milk for Hair: बालों पर लगाएं नारियल दूध, झड़ते-टूटते और बेजान बालों से मिलेगा छुटकारा