Baking Soda : अक्सर बाहर खाने के दौरान हम उसमें मौजूद चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं. हम में से कई ऐसे लोग हैं जो बाजार की चीजों को जमकर खाना पसंद करते हैं. क्या आप जानते हैं कि इन चीजों में मौजूद बेकिंग सोडा आपके पेट को फूला सकते हैं. जी हां, अगर आप मार्केट की इन चीजों का अधिक सेवन करते हैं तो इसमें मौजूद बेकिंग सोडा पेट फूलने की परेशानी के साथ-साथ कई तरह की समस्याओं को जन्म दे सकता है. आज हम इस लेख में उन चीजों के बारे में जानेंगे जिसमें बेकिंग सोडा होता है. आइए जानते हैं इसके बारे में-
केक और पेस्ट्री
केल और पेस्ट्री जैसी चीजें बच्चों को काफी ज्यादा पसंद होती है. अगर आपकी भी यह पसंदीदा डिश है तो थोड़ा संभल जाइए, क्योंकि इसमें काफी ज्यादा बेकिंग सोडा होता है. बेकिंग सोडा का अधिक सेवन आपके पेट को भारी कर सकता है. इससे पेट फटने तक की नौबत आ सकती है.
जलेबी
जलेबी का पेस्ट तैयार करने के लिए इसमें बेकिंग सोडा का इस्तेमाल होता है. हम में से कई लोग जलेबी को काफी चाव से खाते हैं. अगर आप भी बिना गिने जलेबी खाते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि इसकी अधिकता आपके पेट को भारी कर सकती है. इसलिए कोशिश करें कि 2 से 3 पीस से अधिक जलेबी का सेवन न करें.
ढोकला
ढोकला काफी हल्का ब्रेकफास्ट होता है. लेकिन बेकिंग सोडा की बात कि जाए तो इसे फुलाने के लिए इसके पेस्ट में बेकिंग सोडा मिलाया जाता है. ऐसे में अगर आप अधिक मात्रा मेें ढोकला खाते हैं तो यह आपको पेट फूलने की परेशानी हो सकती है.
सोडा ड्रिंक्स और कोल्ड ड्रिंक्स
खाने के बाद सोडा ड्रिंक्स या फिर कोल्ड ड्रिंक्स पीने की आदत है तो इस बात को जरूर जान लें कि यह भी बेकिंग सोडा युक्त होता है. अगर आप खाने के बाद इन ड्रिंक्स का सेवन करते हैं तो आपके गैस, अपच और पेट फूलने की परेशानी हो सकती है.
चावल बनाते समय जरा-सी मात्रा में डाल दें ये स्पाइस, दोगुना हो जाएगा स्वाद
अगस्त-सितंबर की सीजनल बीमारियां, इनसे बचने के लिए करें ये उपाय