Relationship Tips: रिलेशनशिप में कई बार ऐसा मोड़ आता है जब हम ये जानना चाहते हैं कि काश! कोई ऐसा तरीका होता जिससे ये पता चल जाता कि जिस पार्टनर के साथ हम डेट कर रहे हैं, उसके साथ रिश्ता उम्र भर चलेगा या नहीं. अगर आपके मन में भी इस तरह के विचार आते हैं तो ये चार संकेत बताते हैं कि आपके पार्टनर के साथ रिश्ता लंबा चलेगा या नहीं. 


समझौता है जरूरी
कपल के बीच में अक्सर छोटे-मोटे झगड़े होते रहते हैं. इसका मतलब ये नहीं है कि आप हर बात पर अड़ जाएं. ऐसा करने से लड़ाई लंबी खींच सकती है और रिश्तों में दरार आ सकती है. दूसरों से सलाह लेने की जगह पार्टनर के साथ बैठकर बात को सुलझाएं. लड़ाइयों को समझौते से खत्म कर देने में ही भलाई होती है. ये दर्शाता है कि आप दोनों एक-दूसरे को कितनी अहमियत देते हैं.


भरोसा रखें
कई रिश्ते सिर्फ शक की वजह से ही बर्बाद हो जाते हैं. रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए दोनों को एक-दूसरे पर पूरा भरोसा होना बहुत जरूरी है. कपल को हर मुश्किल घड़ी में एक-दूसरे के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहना चाहिए. भरोसा रखने से रिश्ते में मजबूती आती है. जो लोग हर समस्या का हल आपसी सहमती से निकालते हैं, उनके बीच कभी मनमुटाव नहीं होता है.


ईमानदारी से निभाएं रिश्ता
पार्टनर के साथ सारी बातें शेयर करते रहने से रिश्ता मजबूती के साथ आगे बढ़ता है. अगर पार्टनर की कोई गलत आदत आपको परेशान करती है तो इस मन में रखने की बजाय खुलकर बताएं. अपने रिलेशनिशप को ईमानदारी के साथ आगे बढ़ाएं. इससे आपके रिश्ते में गहराई आएगी.

एक-दूसरे को ज्यादा वक्त दें
एक अच्छे रिश्ते के लिए एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं. ज्यादा दिनों की दूरी रिश्ते में खटास डालने का काम करती है. आप अपने प्रोफेशनल लाइफ में कितने भी बिजी क्यों ना हो, पार्टनर के लिए वक्त जरूर निकालें. एक पूरा दिन उनके साथ गुजारें, इससे आपका रिश्ता मजबूत बनता है.