Kids Care : 10 साल की उम्र के बच्चों को जरूर सिखाएं ये 5 बातें, विकास के लिए हैं जरूरी
Child Care Tips: बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कुछ आदतों को दस साल की उम्र तक ही सिखा देनी चाहिए. इससे बच्चों के विकास तो होता ही है, साथ ही उन्हें अच्छा इंसान बनने में भी मदद मिलती है.
![Kids Care : 10 साल की उम्र के बच्चों को जरूर सिखाएं ये 5 बातें, विकास के लिए हैं जरूरी These good habits are necessary for better development of children Kids Care : 10 साल की उम्र के बच्चों को जरूर सिखाएं ये 5 बातें, विकास के लिए हैं जरूरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/14/dbab63e59ba5f03a611f60672320295e1660493336109429_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parenting Tips: बच्चों का सही तरीके से विकास हो, इसके लिए माता-पिता को बहुत ध्यान रखना होता है, साथ ही बच्चों को अच्छी बातें और कुछ अच्छी आदतें भी सिखानी होती है. ऐसे में कुछ बातें और आदतें ऐसी होती हैं, जिन्हें 10 साल की उम्र तक ही सिखा देनी चाहिए. यदि आप बचपन में ही बच्चों को कुछ अच्छी आदतें सिखाते हैं, तो ये उन्हें भविष्य में एक अच्छा इंसान बनने में भी मददगार होती हैं. आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी बातों के बारे में, जिन्हें आपको अपने बच्चों को बचपन में ही सिखा देनी चाहिए. तो चलिए जानते हैं इन बातों के बारे में-
बच्चों के बेहतर विकास के लिए जरूरी हैं ये अच्छी आदतें
बच्चों को सिखाएं सबका सम्मान करना
बच्चों को जो आदत सबसे पहले सिखाई जानी चाहिए, वह है हर किसी का सम्मान करना. ये आदत उनके बड़े होने पर भी उनके विकास में और उन्हें एक अच्छा इंसान बनाने में मददगार होती है. यदि बच्चे हर किसी का सम्मान करेंगे, तो लोग भी उन्हें खूब प्यार और सम्मान देंगे.
पर्सनल हाइजीन के बारे में बताएं
बच्चों को पर्सनल हाइजीन के बारे में बताना भी बहुत जरूरी होता है. यदि बच्चों को स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो उन्हें साफ-सफाई की बेसिक जानकारी जैसे हाथ धोना, रोज नहाना आदि के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए.
बच्चों को अच्छी संगत के प्रभावों के बारे में बताएं
बच्चों के विकास की नींव बचपन में ही रखी जाती है. साथ ही उनके विकास में उनके दोस्त बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं. ऐसे में बच्चों को बताया जाना चाहिए कि हमेशा अच्छे बच्चों के साथ दोस्ती करनी चाहिए, क्योंकि अच्छा और सच्चा दोस्त हमेशा आपको तरक्की के रास्ते पर ले जाता है.
बच्चों को हर बात प्यार से समझाएं
कई बार माता-पिता बच्चों को कोई बात समझाने के लिए उन्हें डांट-फटकार लगा देते हैं, लेकिन ऐसा करना उनके दिमाग और मन पर गलत असर डाल सकता है. ऐसे में उन्हें हर बात को प्यार से समझाने की कोशिश करें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)