Cholesterol Control: इन 5 आदतों से बना लें दूरी, कभी नहीं बढ़ेगा कोलेस्ट्रॉल
Habits That Increase Cholesterol: शरीर में 2 तरह का कोलेस्ट्रॉल होता है, गुड कोलेस्ट्रॉल यानी HDL और बैड कोलेस्ट्रॉल यानी LDH शामिल है. इन 5 आदतों से दूरी बनाकर बैड कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकते हैं.
Cause Of High Cholesterol: अगर आपको हार्ट को हेल्दी रखना है तो कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल रखें. खराब कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. आजकल लोगों की डाइट और लाइफस्टाइल में ऐसी कई चीजें शामिल हैं, जो बेड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ा देती हैं. अगर आप कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल में रखना चाहते हैं तो कुछ आदतों और खाने की कुछ चीजों से आपको दूरी बनानी होगी. ऐसी कई चीजें हैं जो शरीर में कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाती हैं. इन्हें अपनी डाइट से तुरंत हटा दे. आइये जानते हैं ऐसी 5 आदतें जिनसे आपको दूरी बना लेनी चाहिए नहीं तो आपका कोलेस्ट्रॉल बढ़ सकता है.
इन आदतों से बढ़ता है बैड कोलेस्ट्रॉल
1- मीठी चीजें- अगर आपको कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल रखना है तो सबसे पहले अपने मीठा खाने की आदत को कंट्रोल में रखें. खासतौर से मीठे में कुकीज, केक, पेस्ट्री जैसी चीजें न खाएं. इन चीजों में शुगर, कैलोरी और अनहेल्दी फैट की मात्रा बहुत होती है, जो बैड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाते हैं. इससे बैड कोलेस्ट्रॉल, मोटापा, डायबिटीज और हार्ट की बीमारियां बढ़ती हैं.
2- फ्राईड खाना- अगर आपको तला-भुना खाने की आदत है तो इसे बिल्कुल कम कर दें. डीप फ्राई चीजें खाने से शरीर में कैलोरी की मात्रा बढ़ती है, जिससे बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है. फ्राई की हुई चीजों में ट्रांस फैट होता है जो ब्लड में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ाता है. इसलिए ज्यादा पूरी, पराठे या ऑयली खाने की आदत से दूर बना लें.
3- मीट- अगर आपको कोलेस्ट्रॉल बढ़ा है या आप कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करना चाहते हैं, तो रेड मीट का सेवन कम करें. रेड मीट में सैचुरेटेड फैट काफी ज्यादा होता है. इससे बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है. वहीं आपको प्रोसेस्ड मीट वाली चीजें जैसे हॉट डॉग, सॉसेज, बेकॉन नहीं खानी चाहिए. इससे कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है और हार्ट डिजीज, स्ट्रोक और कैंसर का खतरा पैदा होता है.
4- शराब से दूर रहें- अगर आपको कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करना है तो शराब पीने की आदत को छोड़ दें. शराब से दूरी रखना आपके लिए फायदेमंद होगा. ज्यादा शराब पीने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है, जो शरीर में दूसरी बीमारियां पैदा करता है.
5- मोटापे से बचें- शरीर को स्वस्थ रखने के लिए फिटनेस बहुत जरूरी है. अगर आप कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करना चाहते हैं तो मोटापे से दूरी बना लें. वजन बढ़ने से शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल जमा होने लगता है. इसलिए अपने वजन को कंट्रोल में रखें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Health Tips: खराब कोलेस्ट्रॉल को शरीर से बाहर निकाल देंगे ये घरेलू उपाय
ये भी पढ़ें: Low BP: इन दो लोगों के लिए सबसे अधिक फायदेमंद है केला, इन्हें रोज करना चाहिए इसका सेवन
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )