(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Relationship Tips: ये आदतें बताती हैं कि पहले जैसा नहीं रहा रिश्ते में प्यार
Relationship Hacks : कुछ इशारों को समझना जरूरी है, ताकि आप बात बिगड़ने से पहले ही उसे संभाल सकें. उनकी आदतों से भी आप अपने रिश्ते की गहराई जान सकती हैं. आइए जानते हैं कैसे.
Relationship Tips : यूं तो पति-पत्नी का रिश्ता बेहद जटिल होता है. लेकिन इस रिश्ते को समझना आसान भी हो सकता है. अगर आप पार्टनर की बॉडी लैंग्वेज को पढ़ना सीख जाएं तो. आपको अपने आसपास ही ऐसे न जाने कितने मैरिड कपल्स मिल जाएंगे, जो बिना किसी पैशन के बस अपने रिश्ते को निभाए जा रहे हैं, वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि वे शादी के बंधन में बंधे हैं. कहीं आपकी रिलेशनशिप भी तो इसी स्टेज पर नहीं आ गया है. इसके लिए कुछ इशारों को समझना जरूरी है, ताकि आप बात बिगड़ने से पहले ही उसे संभाल सकें. उनकी आदतों से भी आप अपने रिश्ते की गहराई जान सकती हैं. आइए जानते हैं कैसे.
फिजिकल इंटिमेसी
शारीरिक इंटिमेसी दो लोगों के बीच के प्यार को जताने का एक तरीका होता है, शारीरिक तौर पर करीब आने से दोनों के बीच प्यार और एक-दूसरे पर विश्वास बढ़ता है. शारीरिक अतरंगता की मदद से रिश्ते में पनप रही नकारात्मकता को दूर किया जा सकता है. इनके बिना संबंध बनाना महज शारीरिक संतोष के लिए की गई क्रिया बनकर रह जाता है. इसमें कोई प्लेजर नहीं होता और ना ही इमोशन्स होते हैं. अगर आपको भी ऐसा महसूस हो रहा है, तो ये आपका एक-दूसरे के लिए कम होते पैशन की ओर इशारा है.
साथ में कम समय बिताना
अगर आप और आपका साथी काम, बच्चों या फिर किसी अन्य वजह से साथ में कम समय बिता रहे हैं, तो ये भी रिश्ते में मौजूद पैशन को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है. अगर आपको घर लौटने के बाद या फिर फुर्सत के पलों में भी साथी को देखकर उनके लिए एक्साइटमेंट फील नहीं होता, तो आपको अलर्ट हो जाना चाहिए. आपको जरूरी कदम उठाना शुरू कर देना चाहिए ताकि आपकी लाइफ में रोमांस की वापसी हो सके.
जानकारी शेयर करने में रुचि खत्म हो जाना
कपल्स हमेशा एक-दूसरे के साथ जानकारी शेयर करते हैं. चाहे बात उनका दिन कैसा गुजरा इसकी हो या फिर किसी नए फाइनेंशल प्लान की, दोनों के बीच में इसे लेकर बात जरूर होती है, जो उनके बॉन्ड को दिखाता है. हालांकि, जब दूरी बढ़ने लगती है, तो इन जानकारियों का एक्सचेंज होना भी कम होने लगता है. इससे रिश्ते में विश्वास की कमी भी आ सकती है.
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: शादी के लिए जीवनसाथी चुनते समय रखें इन बातों का ध्यान रखें, तो नहीं होगा पछतावा