(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Relationship Tips : ये आदतें बताती हैं कि आपके रिश्ते में हमेशा बरकरार रहेगा प्यार
Relationship Tips: आपको अपने लव्ड वन से अलग न होना पड़े, इसलिए हम बता रहे हैं ऐसी आदतें जो हमेशा रिलेशनशिप में प्यार को बरकरार रखेंगी.
Relationship Tips: कहते हैं प्यार एक खूबसूरत एहसास है और जब भी प्यार करने वाले दो लोग रिश्ते में बंधते हैं, तो यहां से उनकी नई जिंदगी की शुरुआत होती है.दो लोग जिंदगीभर के लिए एक-दूसरे को अपना बनाने तक का फैसला कर लेते हैं. लेकिन शादी के बाद प्यार और विश्वास को लेकर पैमाने बदल जाते हैं. ऐसे में पार्टनर को अपनी सोच समझ से काम लेना चाहिए, ताकि रिश्ते में कोई अनबन न हो. वहीं, कई बार तो कुछ छोटी-छोटी बातों की वजह से रिश्ते टूटने तक की नौबत आ जाती है. आपको अपने लव्ड वन से अलग न होना पड़े, इसलिए हम बता रहे हैं ऐसी आदतें जो हमेशा रिलेशनशिप में प्यार को बरकरार रखेंगी.
मांफी मांगना अच्छी आदत
कई लोग गलती करने के बाद भी अपने पार्टनर से माफी नहीं मांगते हैं. लेकिन जाने-अनजाने अगर आपसे कोई गलती हो गई है, तो फिर बिना कुछ सोचे समझे आपको अपने पार्टनर से माफी मांग लेनी चाहिए. आपकी इस अच्छी आदत से हो सकता है कि आपके पार्टनर आपको माफ कर दें और आपके बीच फिर से प्यार लौट आए.
दिन की सही शुरुआत
लेजी हस्बैंड न बनें, बल्कि सुबह पत्नी के साथ उठकर नाश्ते से लेकर टिफिन के लिए लंच तैयार करने में उनका हाथ बटाएं. इतना समय जरूर निकालें कि कम से कम नाश्ता आप दोनों साथ जरूर कर सकें. इससे होगा ये कि सुबह अकेले काम करने के कारण होने वाले स्ट्रेस से पत्नी को परेशान नहीं होना पड़ेगा. यह उनकी नजरों में एक जिम्मेदार पार्टनर होने के नाते आपकी इज्जत और बढ़ा देगा.
पर्सनल स्पेस में न घुसें
माना आप अपने पार्टनर से काफी प्यार करते हैं, उनकी चिंता करते हैं, उनके बारे में सोचते हैं आदि. लेकिन आपको ये ध्यान रखना है कि कहीं आप उनके पर्सनल स्पेस में तो नहीं जा रहे. कहीं आप उनकी हर एक चीज पर नजर तो नहीं रख रहे हैं. आपको ये नहीं करना चाहिए और एक अच्छी आदत अपनाते हुए अपने पार्टनर को पर्सनल स्पेस देना चाहिए.
कनेक्ट होना जरूरी है
भले ही आप शहर से बाहर हों या फिर ऑफिस में, गर्लफ्रेंड या पत्नी को मेसेज या कॉल जरूर करें. आपकी जॉब के बीच यह न भूलें कि आप रिलेशनशिप में भी हैं. ऐसे में खाना, ऑफिस, शाम के प्लान जैसी चीजों से जुड़े छोटे-छोटे मेसेज जरूर कर दिया करें. इससे दोनों को एक-दूसरे से बेहतर इमोशनल कनेक्शन बनाए रखने में मदद मिलेगी.
SSC Selection Post Phase VI Result: एसएससी ने घोषित किए परीक्षा के नतीजे, इस प्रकार करें चेक