Hair Care : स्ट्रेस, गलत खानपान, प्रदूषण और खराब जीवनशैली की वजह से इन दिनों कम उम्र में लोगों के बाल सफेद हो रहे हैं. इसके अलावा बालों का झड़ना, रुखे बालों की समस्या भी इन्हीं कारणों से होती है. अगर आप भी कम उम्र में ही सफेद बालों की समस्या से जूझ रहे हैं, तो इसके लिए केमिकल्स युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें. इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से सफेद बालों की परेशानी और अधिक बढ़ जाती है. इसलिए हमेशा बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए नैचुरल उपायों का लें. इन उपायों में आप इमली की पत्तियों को भी शामिल कर सकते हैं.


जी हां, इमली की पत्तियों से सफेद बालों की परेशानी दूर की जा सकती है. आज हम आपको इस लेख में सफेद बालों की परेशानी दूर करने के लिए इमली की पत्तियों का इस्तेमाल करने का तरीका बताएंगे. आइए जानते हैं सफेद बालों की परेशानी दूर करने के लिए कैसे इस्तेमाल करें इमली की पत्तियां?


इमली से कैसे दूर करें सफेद बालों की समस्या?



  • सफेद बालों की समस्या दूर करने के लिए सबसे पहले 1 कटोरी इमली की पत्तियां लें. इसके बाद इन पत्तियों को सिलबट्टे या फिर ग्राइंडर की मदद से पीस लें. 

  • अब इस पेस्ट में थोड़ी सी दही, आंवला पाउडर, रीठा पाउडर मिक्स करके करीब 1 घंटे के लिए छोड़ दें. 

  • इसके बाद इस मिश्रण को अच्छे से मिलाएं. 

  • अब इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक लगाएं. 

  • करीब 1 घंटे बाद अपने बालों को धो लें.

  • सप्ताह में दो से तीन बार इस मास्क का इस्तेमाल करने से सफेद बालों की परेशानी दूर हो सकती है.


ध्यान रखें कि इन घरेलू उपायों से सिर्फ आप सफेद बालों की परेशानियों से बचाव कर सकते हैं. इन उपायों से किसी भी समस्या का पूर्णत: इलाज नहीं किया जा सकता है. अगर आपको कम उम्र में ही सफेद बालों की परेशानी काफी ज्यादा हो रही है, तो इस स्थिति में एक्सपर्ट से संपर्क जरूर करें. 


ये भी पढ़ें: 


Monkeypox Cases In India: दिल्ली में मंकीपॉक्स के खतरों को लेकर सरकार अलर्ट, जानें कितना खतरनाक है ये बीमारी?


Monkeypox: अमेरिका से यूरोपीय देशों तक मंकीपॉक्स बना परेशानी का सबब, पढ़िए 5 बड़ी बातें