लाइफस्टाइल की ये आदतें वक्त से पहले आपको बना देंगी बूढ़ा, जवान दिखने के लिए रहें अलर्ट
जीवनशैली की कुछ आदतें आपको वक्त से पहले बूढ़ा बनाने के लिए पर्याप्त हैं. उम्र बढ़ने के साथ हम बुढ़ापे की दहलीज पर पहुंचने लगते हैं. ये स्वाभाविक है लेकिन उसकी प्रक्रिया को धीमा किया जा सकता है.
कुछ लोग अपनी उम्र बढ़ने के बावजूद पहले की तरह जवान दिखते हैं. ये हमें आश्चर्यचकित करता है कि आखिर ऐसा कैसे हुआ? हम सोचते हैं कि जवान दिखने के कुछ गुप्त नियम हैं. ऐसे लोग कुछ विशेष खाना खाते होंगे या क्रीम लगाते होंगे. लेकिन सच्चाई ये है कि उसका उतना सरल जवाब नहीं है जितना हम सोचते हैं. ये अच्छी आदतों के विकसित करने जैसे स्वस्थ डाइट का पालन, नियमित व्यायाम, समय पर नींद से होता है. लेकिन आज के समय में लोग उसके विपरीत कर रहे हैं. उनके खराब खानपान की आदतें सुस्त स्किन, कमजोर नजर, बाल की शिकायत, पीठ दर्द का शिकार 20 साल की उम्र में ही बना रही है. यहां तक कि पुरानी बीमारियां जैसे डायबिटीज एक उम्र के बाद कुछ दशकों पहले देखी जाती थी, अब जवानी में देखने को मिल रही है. हम अपनी उम्र को बढ़ने से नहीं रोक सकते, लेकिन उसे टाला जा सकता है. इसको करने के लिए आपको जीवनशैली की कुछ गलत आदतों को छोड़ना होगा.
स्क्रीन समय का ज्यादा उपयोग- गैजेट पर बहुत ज्यादा समय बिताने के आपकी सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं. ये आपके दिमाग को सुन्न, याद्दाश्त और ध्यान लगाने की क्षमता को खराब कर सकता है. ये आपकी दृष्टि को भी कमजोर करता है, नकारात्मक भावनाओं को उत्तेजित करता है. कहा जाता है कि उपकरणों से निकलनेवाली नीली रोशनी आपके स्किन की कोशिकाओं में सिकोड़ती और बुढ़ापे की प्रक्रिया को तेज करती है.
धूम्रपान- धूम्रपान के नुकसानदेह प्रभावों को कमतर नहीं समझा जा सकता. ये आपके लंग की क्षमता को कम करता है, कोलेजन को बर्बाद करता है जिससे आपकी स्किन सूखी होती है और पुरानी बीमारियों जैसे दिल, लंग, डायबिटीज और कैंसर का प्रमुख कारण है. सिगरेट में मौजूद निकोटीन नशे की लत है और आपको आदी बनाता है.
देर तक जागना- सही भोजन और नियमित व्यायाम की तरह नींद भी स्वास्थ्य का महत्वपूर्ण पैरामीटर है. ये शरीर को दिन भर की थकान से सकून देती है और आपको तरोताजा रखती है. शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और दिमागी विकास में उसका महत्व बहुत ज्यादा है. देर रात तक जागने से आपकी स्किन के पीएच लेवल में असंतुलन पैदा होता है. नींद की कमी झुर्रियों, काले धब्बों और उम्र के निशान को प्रेरित करती है.
खराब खानपान- जैसा आप खाते हैं, उसका असर वैसा ही दिखाई देता है. भोजन की भूमिका आपको जवान बनाए रखने में बेहत महत्वपूर्ण है. अगर आप हाइड्रेटेड रहते हैं और स्वस्थ भोजन खाते हैं, तो इससे खुद ब खुद आपकी स्किन चमकदार और जवान दिखाई देगी. पोषक तत्व जैसे विटामिन ए, सी, ई, सेलेनियम, जिंक, कॉपर अंदर से आपकी स्किन की देखभाल करते हैं. आपको जंक फूड के इस्तेमाल से परहेज करना चाहिए क्योंकि उसमें नमक, शुगर और सोडियम की अत्यधिक मात्रा होती है जो आपके मेटाबोलिज्म को धीमा करते हैं और जो आपकी स्किन को बेजान बना देते हैं.
Vitamin B3: शरीर के लिए नियासीन भी है जरूरी, जानिए भूमिका, फायदे और स्रोत
Litchi Benefits: हर उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद है लीची का इस्तेमाल, जानिए कैसे