नई दिल्ली: अक्सर आप देखते हैं कि रिश्तों में प्यार और विश्वास होने के बावजूद एक नयेपन की कमी सी खलने लगती है. जिसके चलते रिश्ते में कुछ फीकापन सा आने लग जाता है और यह फीकापन इतना बढ़ जाता है की रिश्ते के बीच दूरियां सी आने लगती है. अगर आप किसी के साथ लम्बे समय से रिलेशन में हैं और चाहते है की आपके रिश्ते में मिठास और ताजगी हमेशा बनी रहे. तो आज हम आपको कुछ ऐसी रिलेशनशिप टिप्स बताने जा रहें हैं जो आपके रिश्ते को पहले की तरह ही तरोताजा रखने में आपकी सहायक हो सकती हैं.


क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करें
कई बार ऐसा होता है कि आप ऑफिस और घर के बिजी रुटीन के कारण अपने पार्टनर के साथ क्वॉलिटी टाइम नहीं बिता पाते, जिसकी वजह से एक समय के बाद रिश्ते में दूरियां आने लगती हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है तो अपने रूटीन में थोड़ा बदलाव करके साथी के साथ थोड़ा क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करें और अपने स्पर्श के जादू से उन्हें अपने प्यार का एहसास कराएं.


पार्टनर को सरप्राइज दें
रिलेशन को हेल्दी रखने के लिए आइडिया निकालें कि आप उन्हें गिफ्ट में ऐसा क्या दें कि वो देखते ही खुश हो जाएं. वैसे तो प्यार में पैसा या उपहार कोई मायने नहीं रखते, लेकिन ये बात भी सच है कि खोए हुए प्यार को वापस पाने में उपहारों का बहुत बड़ा हाथ होता है. जिस तरह पार्टनर का 'स्पर्श' आपके प्यार को साइलेंट लैंग्वेज में बयां करता है, उसी तरह सरप्राइज गिफ्ट्स भी जाने-अनजाने पार्टनर के सामने आपके प्यार का इजहार करने में आपकी मदद करते हैं. अपने पार्टनर के लिए उनकी पसंद का कोई गिफ्ट खरीदकर उन्हें सरप्राइज करें.


अपनी रोज की आदतों में बदलाव करें
अक्सर पार्टनर्स को एक दूसरे की रोज की कुछ आदतें पसंद नहीं आती, जिसकी वजह से दोनों के बीच कई बार झगड़ा भी हो जाता है. जैसे पार्टनर की केयर न करना, अपनी सेहत का ख्याल न रखना, रोजाना के कामों में हाथ न बंटाना  या स्पेशल दिनों को अक्सर भूल जाना. ऐसी कुछ बातें आपके रिश्ते में एक समय बाद कड़वाहट भर देती है. जिसकी वजह से आप दोनों के बीच प्यार कम हो जाता है.


फोन और सोशल मीडिया से रहें दूर
अगर आप भी घर और ऑफिस में हर वक्त सोशल मीडिया पर ही बिजी रहते हैं, तो आपके रिश्ते में दूरियां आना बिलकुल पक्का है. ऐसे लोगों के पार्टनर कुछ समय बाद खुद को अकेला और नेगलेक्टेड फील करने लगते हैं. इसलिए आप अपने फोन को छोड़कर थोड़ा समय अपने साथी के लिए भी निकालें. ऐसा करने से आप आसानी से एक बार फिर से फिर से उन्हे वापस पा सकते हैं.


डेट पर कहीं बाहर जाएं
अगर आपको पता है कि आपके पार्टनर की मनपसंद जगह कौन सी है तो बस एक मैसेज करें और साथ में बाहर घूमने जाएं. बाहर कहीं खुली जगह पर बैठकर आसमान को निहारें, आपस में बात करें। अगर आपके पार्टनर को ये सब पसंद नहीं, तो फिल्म भी देखने जा सकते हैं।


अजवाइन की पत्तियां भी हैं बहुत फायदेमंद, गुण जानकार रह जाएंगे हैरान