Relationship Tips: क्या आपको भी अपने बेस्ट फ्रेंड से हो गया है प्यार, इन आसान टिप्स से लगाएं पता
कई बार जो बातें जुबान नहीं कह पाती है वह हमारी बॉडी लैंग्वेज बयान कर देती है. जब दो लोग एक दूसरे से प्यार करते हैं तो यह दिल की फीलिंग उनकी बॉडी लैंग्वेज में भी दिखने लगती है.
In Love with Your Best Friend: कहते हैं जीवन में सभी रिश्तों से बढ़कर होता है दोस्ती का रिश्ता. सभी रिश्ते हमें जन्म से मिलते हैं लेकिन केवल दोस्त ही ऐसे होते है जिन्हें हम चुन सकते हैं. अगर वह दोस्त हमारा जीवन साथी बन जाए तो इससे बेहतर पार्टनर हमारे लिए कोई भी नहीं हो सकता है. दोस्त एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझते हैं, हर पसंद ना पसंद को जानते हैं और इस कारण बेहतर पार्टनर साबित हो सकते हैं. एक अच्छा दोस्त हमारी मुश्किलों को आसान कर जीवन में खुशी लाता है.
कभी-कभी दोस्त के साथ लंबा वक्त बिताने पर हमें उनसे प्यार हो जाता है लेकिन, कई बार हम इसे समझ नहीं पाते हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि उन टिप्स के बारे में जिससे आप यह पता लगा सकते हैं कि कहीं आपको भी तो अपने दोस्त से प्यार तो नहीं हो गया है?
बॉडी लैंग्वेज करें पता
कई बार जो बातें जुबान नहीं कह पाती है वह हमारी बॉडी लैंग्वेज बयान कर देती है. जब दो लोग एक दूसरे से प्यार करते हैं तो यह दिल की फीलिंग उनकी बॉडी लैंग्वेज में भी दिखने लगती है. पहले वह आपके साथ सहज थे लेकिन, समय के साथ उनके व्यवहार में बदलाव आ रहा है तो यह समझ लीजिए की कुछ गड़बड़ है. हो सकता है कि आपके दोस्त को आपसे प्यार हो गया हो.
बातों में हमेशा दोस्त का जिक्र करना
कई बार जाने अजाने हम अपने दोस्त को हर बात में शामिल करते हैं चाहें वो फिजिकली आपके साथ ना भी हो. अगर आप भी हर बात में अपने दोस्त को शामिल करते हैं और नाम लेते हैं तो यह एक साइन है कि आप उनसे प्यार करने लगे हैं. अगर आप जरूरत से ज्यादा उनको मिस कर रहे हैं तो यह भी प्यार की निशानी हो सकती है.
जलन महसूस करना
कई बार दो लोगों की दोस्ती में कोई तीसरा आ जाता है तो हमें जलन महसूस होने लगती है. थोड़ी बहुत जलन होना स्वाभाविक है लेकिन, अगर आप बहुत ज्यादा जलन महसूस कर रहे हैं तो हो सकता है की आपको अपने दोस्त से प्यार हो गया हो. अगर आपके दोस्त से कोई Flirt करता है और आपको जलन महसूस होता है तो यह एक Indication प्यार का.
पैचअप करने की कोशिश करना
अगर आपकी अपने दोस्त से लड़ाई हो जाती है और आप इस कारण बैचेन हो जाते हैं तो एक साइन है कि आपको उनसे प्यार हो गया है. प्यार होने पर हम अपने सारे Ego को किनारे रखकर उनकी तरफ झुकाव महसूस करते हैं और हर हालत में हम इस लड़ाई को खत्म करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें-
Happy Teachers Day 2021 Speech: इस सरल स्पीच से आज के दिन को बना सकते हैं यादगार