एक्सप्लोरर
Advertisement
Parenting Tips: अगर आप भी करते हैं बच्चों से ऐसी बातें तो सतर्क हो जाएं, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान
अकसर देखने को मिलता है कि कभी-कभार अभिभावक नासमझी में अपने बच्चे के सामने कुछ ऐसी बातें कर देते हैं, जिसका असर बच्चे के मासूम और अवचेतन मस्तिष्क पर बहुत गहरा पड़ता है.
Parenting Tips: बच्चे का मन एक कोरा कागज की तरह होता है, जिस पर वही लिखा जाता है, जो हम लिखते हैं. इसलिए एक बात आपको अवश्य समझ लेनी चाहिए कि कभी भी अपने बच्चे के सामने या उनसे संबंधित ऐसी कोई बात ना कहें या ऐसा कोई बर्ताव ना करें जो आगे चलकर उनके लिए घातक साबित हो. हम आपको कुछ ऐसी ही बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें बच्चे के सामने कभी भी नहीं कहना चाहिए जैसे-
- कई बार माता-पिता गुस्से में या निराशा में अपने बच्चे के सामने ये अपशब्द 'काश तुम पैदा ही न हुए होते...' बोल देते हैं. जोकि सही नहीं है. आपका ऐसा कहना बच्चे की सेल्फ रिस्पेक्ट हर्ट करता है. वह आपसे मानसिक रूप से दूरी बनानी शुरू कर देता है.
- अक्सर माता-पिता अपने ही बच्चों में या आसपास के बच्चों को लेकर अपने ही बच्चे को ताना मारते हैं,जबकि ऐसा करना सही नहीं है. हर बच्चे की अपनी अलग खूबी और क्षमता होती है. यही कारण होता है कि एक समय बाद बच्चे के मन में ये घर कर जाती है कि वे किसी भी क्षेत्र में अच्छा नहीं कर सकता.
- ऐसे बहुत से माता-पिता होते हैं, जो हमेशा अपने बच्चे से यह शिकायत करते हैं कि वे बहुत धीरे-धीरे काम करते है. इसलिए आपको कभी अपने बच्चे की धीमी गति को पॉइंट आउट नहीं करना चाहिए. इसके विपरीत आपको उनकी तारीफ करते हुए यह सिखाना चाहिए कि वो कैसे और बेहतर कर सकते हैं.
- जब मात-पिता अपने बच्चे की किसी हरकत से परेशान हो जाते हैं तो वे गुस्से में उसे घर से बाहर निकलने या घर छोड़कर चले जाने की बात कह देते हैं. ये बातें बच्चों को गहराई से प्रभावित करती हैं. थोड़ा बड़ा होने पर बच्चा इस बात को लेकर गंभीर हो जाते हैं और गुस्से में कोई बड़ा कदम भी उठा सकते हैं, जो आपको उम्रभर पछताने के लिए मजबूर कर सकता है.
ये भी पढ़ें :- Parenting Tips: बच्चे को रिस्पांसिबल बनाने के लिए पैरेंट्स अपना सकते हैं ये तीन टिप्स
Parenting Tips: बच्चे में बढ़ रहा है चिड़चिड़ापन तो जानिए क्या है वजह और कैसे दूर करें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
टेलीविजन
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion