नई दिल्ली: जब आप एक नए रिश्ते में आते हैं तो आप हमेशा अधिक से अधिक अपने पार्टनर के बारे में जानने की कोशिश करते हैं. लेकिन एक-दूसरे को ठीक से जानने के लिए खामियों से परिचित होना, एक-दूसरे की पसंद और ना पसंद आदि जानना बेहद जरूरी होता है. ऐसा करने से आपका रिश्ता मजबूत बनता है. अक्सर देखने को मिलता है कि रिलेशनशिप की शुरुआत में पार्टनर एक दूसरे से कुछ बातें कहने में संकोच करते हैं. ऐसा करना शुरुआत के लिए तो ठीक हो सकता है, लेकिन भविष्य में इन बातों से आपके रिश्ते में कई समस्याएं पैदा हो सकती हैं.


शुरुआत में पार्टनर एक दूसरे द्वारा किए जाने वाले व्यवहार या उनके द्वारा की जाने वाली कुछ चीजों के साथ ठीक होने का दिखावा करते हैं. जबकि वास्तव में आप कुछ चीजों से असहज होते हैं. ऐसा करने से आपके साथी को शुरुआत में पता नहीं चलता कि आप कब नाटक कर रहे हैं. लेकिन जब आप कुछ वक्त बाद एक दूसरे से खुलते हैं तो आपका साथी आपके अंदर बदलाव देखता है जो आपके रिश्ते को कमजोर कर सकता है. इसलिए रिश्ते की शुरुआत से ही अपने साथी को आपको ठीक से जानने दें.


-अगर आपको कोई चीज पसंद नहीं है तो पार्टनर को इसके बारे में खुलकर बताएं. ऐसा ना करके आप अपने रिश्ते को कमजोर कर रहे हैं. जिसके परिणाम भविष्य में आपको झेलने पड़ सकते हैं. इसलिए रिश्ते की शुरुआत से ही अपनी पसंद और ना पसंद के बारे में पार्टनर को बता दें.


-ना कहना सीखें. आप अपने पार्टनर को खुश करना चाहते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपकी अपनी राय नहीं हो सकती है. अगर आप उनकी किसी चीज़ से असहमत हैं तो कहने में कभी संकोच न करें.


-अपने वर्तमान साथी की तुलना अपने पूर्व पार्टनर से कभी न करें. यह सबसे बुरी चीजों में से एक है यह रिश्ते में दरार पैदा कर सकती है और आपके रिश्ते को नुकसान पहुंचा सकती है.


-किसी भी नए रिलेशनशिप की शुरुआत में एक दूसरे को टाइम देना बेहद अहम होता है. चाहे आप कितने भी बिजी हों, लेकिन पार्टनर के लिए टाइम जरूर निकालें.


ये भी पढ़ें:


ऐसे बटाएं अपने पार्टनर का घर के कामों में हाथ, जीएं सुकून भरी लाइफ


बचना चाहते हैं इन गंभीर समस्याओं से, तो रात के समय कभी न करें तरबूज का सेवन