कई बार ऐसा होता है कि हम प्यार में होते हैं और हमें पता नहीं चलता है कि हमारा पार्टनर हमसे प्यार करता है या हमारे पैसे से. बहुत देर में जब इस बात का पता लगता है तो हम अपना इमोशनली और फाइनेंशियली बहुत नुकसान कर बैठे होते हैं. तो आइए जानते हैं कि इस तरह के लोगों को पहले ही कैसे पहचान लिया जाए, ताकि आप उन्हें अपनी लाइफ एंट्री ही न दें. ये कुछ बातें जो इशारे करती है कि आपका पार्टनर आप से नहीं आपके पैसों से प्यार करता है.
आपकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने की कोशिश
ये लोग पहली मुलाकात में आपसे आपकी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ सभी के बारे में जानना चाहते हैं. वह बातों ही बातों में आपसे यह जानने की कोशिश करते हैं आप कितना कमाते हैं. आपकी पोस्ट क्या है, आप कहां रहते हैं. आपके घर में कौन-कौन है. घर की कितनी आमदनी है. ये सब जानने में इनका ज्यादा इंटरेस्ट होगा. ऐसे में वे अपने बारे में भी बताएंगे ताकि आप उनकी बातों में आ जाएं और वे आप से सब कुछ पूछ लें .
हमेशा आपकी तारीफ करना
एक बार उन्हें लगा कि आपसे उनका फायदा निकल सकता है, तो वे आपसे नजदीकियां बढ़ाने में देर नहीं लगाएंगे. वह आपकी हर बात पर तारीफ करेंगे और आपसे इमोशनली ब्लैक मेल करेंगे. ऐसा करके वे आपके इमोशन्स को बदलना शुरू कर देंगे.
हमेशा रहती है इमरजेंसी
ऐसे लोग शुरुआत में पैसे निकलवाने के लिए पहले या तो खुद को बहुत अमीर दिखाते हैं या फिर बहुत ही स्ट्रगलिंग पर्सन. पहली स्थिति में स्टैंडर्ड अपील करता है तो दूसरे में इमोशन्स. एक बार आपके करीब आने और विश्वास जीतने पर ये धीरे-धीरे आपसे पैसे निकलवाना शुरू कर देते हैं. वे आपको ऐसी इमरजेंसी बताएंगे कि आप उन्हें आर्थिक सहायता देने से मना नहीं कर सकेंगे. ये सिलसिला चलता ही रहता है. और हां, ये राशि वापस मिलेगी, ये तो भूल ही जाएं.
ये भी पढ़ें
Camphor Benefits for Body: कपूर को इस तरह से करें इस्तेमाल, शरीर की कई परेशानियों से मिलेगा आराम
Itching Problem: खुजली की समस्या से हैं परेशान? तो एलोवेरा करेगा आपकी मदद