(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Relationship Tips : शादी से पहले पार्टनर से जरूर पूछें ये सवाल, आगे का रिश्ता होगा आसान
Marriage Advice : शादी से पहले पार्टनर से कुछ अहम सवाल करना जरूरी होता है, ताकि शादी के सफर को आसान बनाया जा सके.
Relationship Tips : अगर आप किसी से शादी करने का फैसला कर रहे हैं, तो यह आपके लिए काफी बड़ा फैसला हो सकता है. किसी भी व्यक्ति के लिए यह फैसला आसान नहीं होता है. हालांकि, अगर आप लव मैरिज कर रहे हैं, तो शायद अपने पार्टनर को काफी अच्छे से समझ रहे हों. लेकिन अगर आप अरेंज मैरिज कर रहे हैं, तो हो सकता है कई चीजें आपको अपने पार्टनर के बारे में पता न हो. इसलिए अगर आप किसी अनजान व्यक्ति से शादी का फैसला कर चुके हैं, तो उनसे कुछ अहम सवाल जरूर करें. आइए जानते हैं इन सवालों के बारे में-
जबरदस्ती तो नहीं उठा रहे शादी के लिए कदम
कई बार अरेंज मैरिज करने वाले शादी का फैसला जबरदस्ती करते हैं. खासतौर पर लड़कियां माता-पिता के प्रेशर की वजह से शादी का फैसला कर लेती हैं. ऐसे में आपका फर्ज है कि किसी से भी शादी करने से पहले यह सवाल जरूर करें कि क्या आपसे वह जबरदस्ती शादी तो नहीं कर रहा? इस सवाल से सामने वाला आपसे इंप्रेस होगा. साथ ही आपको उसके मन की बात भी पता चलेगी.
फैमिली प्लानिंग कैसी होगी?
अगर आप किसी से शादी का मन बना चुके हैं, तो इस पार्टनर से यह सवाल जरूर करें कि फैमिली प्लानिंग के बारे में आपने क्या सोचा है? अगर आप शादी के बाद नौकरी करना चाहते हैं, तो इस बात को भी आपस में डिस्कस करें. इसके साथ ही यह भी क्लियर करें कि फैमिली प्लानिंग में किसी भी तरह की जल्दबाजी करना सही नहीं होगा. इस तरह की बातें क्लियर करने से आगे का सफर आसान हो जाता है.
आदतों के बारे में जरूर पूछें
शादी के बाद किसी की अच्छी या बुरा आदतें पता चलती हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपको होने वाले पार्टनर के बारें में सबकुछ पता होना चाहिए, तो उनके शौक, आदतों के बारे में जरूर सवाल करें.
ये भी पढ़ें:
पति के ज्यादा प्यार की लत से परेशान हो गई थी महिला! फिर खरीदी अपनी ही शक्ल वाली सेक्स डॉल