Things to keep in mind before and after getting Tattoo: इसमें कोई दो राय नहीं हैं कि टैटू बनवाना एक हिम्मत भरा कदम है. सबसे पहले तो खुद के मन को तैयार करना पड़ता है. इसके बाद अक्सर यह देखा गया है कि भारतीय परिवारों में टैटू बनवाने को लेकर मां-बाप बच्चों को विरोध करते हैं. ऐसे में उनको समझाना कई बार बहुत मुश्किल हो जाता है.


इसका कारण है भी है कि टैटू बनवाने को लेकर लोगों को बहुत कम जानकारी है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप टैटू आसानी से बनवा सकते हैं. कुछ ऐसे स्किन केयर टिप्स है जो हर व्यक्ति को टैटू बनवाने से पहले और बाद में जरूर फॉलो करना चाहिए. तो चलिए जानते हैं उन टिप्स के बारे में-


इन बातों का रखें खास ख्याल


1. टैटू बनवाने के 48 घंटे पहले से ही किसी भी नशीली चीज का सेवन बिलकुल भी ना करें. इसमें शराब और कैफीन भी शामिल है. यह दोनों चीजें खून को पतला करने काम करती है. इस कारण टैटू बनवाते समय आपका अधिक खून निकल सकता है.


2. टैटू बनवाने के कम से कम एक हफ्ते पहले और बाद तक रोजाना 3 से 4 लीटर पानी जरूर पीएं. इस तरह खुद को हाइड्रेट रखने से आपकी स्किन स्पॉट और लचीली होती है. इस कारण आपको टैटू बनवाते समय कम दर्द होगा.


3. टैटू बनवाने से पहले भर पेट खाना जरूर खा लें. कम खाना खाने से चक्कर उल्टी जैसी समस्या हो सकती है. इसके साथ ही शरीर में शुगर लेवल कम हो सकता है. यह ज्यादा दर्द का कारण भी बन सकता है.


4. टैटू बनवाते समय आप ढीले और डार्क कपड़े पहनें. इससे आपको बैठकर टैटू बनवाते समय सुविधा रहेगी.


5. टैटू बनवाने के बाद इस जगह को साफ रखें. याद रखें कि टैटू आपकी त्वचा में एक इंडेंटेशन है इसलिए इसमें संक्रमण का भी खतरा रहता है. टैटू बनवाने के बाद इसे कुछ देर अच्छे से ढककर रखें.


6. टैटू बनवाने के बाद  टैटू आर्टिस्ट से पूछकर उस जगह पर कोई क्रीम, तेल या पेट्रोलियम जेली जैसी कोई चीज जरूर लगाएं. इसका कुछ हफ्तों तक इस्तेमाल करें. इससे स्किन की नमी बरकरार रहेगी और उसे सुरक्षा भी मिलेगा. 


ये भी पढ़ें-


Madhya Pradesh: भोपाल में बन रही गोबर से भगवान गणेश की मूर्तियां, कई शहरों में इसकी भारी डिमांड


Ganesh Chaturthi 2021 Wishes: गणेश चतुर्थी पर इन खास मैसेजों से दे शुभकामनाएं, सभी होंगे खुश