नई दिल्लीः अधिक वजन होने के कई नुकसान और स्वास्थ्य खतरे हैं, लेकिन यौन जीवन इसके लिए एक अपवाद है. एक हालिया रिसर्च के अनुसार, अधिक वजन वाले पुरुष या उच्च बीएमआई वाले लोग उन लोगों की तुलना में अधिक बेडरूम लाइफ एन्जॉय करते हैं जो वजन में कम हैं.
लगभग 5,000 यौन सक्रिय ब्रिटिश लोगों का विश्लेषण करने के बाद ब्रिटेन में एंग्लिया रस्किन विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक और शोधकर्ता इस दिलचस्प निष्कर्ष पर पहुंचे कि पतले पुरुषों की तुलना में मोटे लोगों में अधिक यौन संबंध होते हैं.
रिसर्च पीएलओएस वन पत्रिका में प्रकाशित हुई थी. हैरानी की बात यह है कि अधिक मोटे पुरुष अपनी शेप को लेकर बहुत चिंतित नहीं थे, ऐसे में उन्हें अपनी बेडरूम लाइफ को एन्जॉय करने का आत्मविश्वास मिला. शोधकर्ताओं ने यह भी पाया कि अधिक वजन वाली महिलाओं में यौन संबंध बनाने की संभावना अन्य महिलाओं से 16 प्रतिशत अधिक थी.
शोधकर्ताओं ने यह भी पाया कि व्यक्ति के अधिक वजन वाले लोगों में यौन संबंध बार-बार बनाने के साथ ही खुशहाल और संतोषजनक रिश्ते में होने की अधिक संभावना है.
यह खबर उन बहुत से लोगों के लिए राहत की तरह हो सकती है जो वजन कम करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
ये खबर रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.