नई दिल्ली: कहते हैं शादी सिर्फ दो लोगों के मिलन का नहीं बल्कि दो आत्माओं का गठबंधन होता है. शादी एक ऐसी रस्म है जिसमें वर और वधू जिंदगी की कठिन परिस्थितियों में हमेशा एक दूसरे का साथ निभाने का वादा करते हैं. उदाहरण के तौर पर वर, वधू से वादा करता है - मैं ताउम्र तुम्हारी जिम्मेदारी उठाउंगा.


ये सात वचन वर और वधू की एक-दूसरे की जिम्मेदारियों के प्रति गंभीरता को सुनिश्चित करते हैं. 'मान्यवर' ब्रैंड का एक वीडियो अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने शेयर किया है जिसमें इन सात वचनों को एक मॉडर्न ट्विस्ट देने की कोशिश की गई है. जिससे आज की जेनरेशन इसे अच्छे तरीके से समझ सके और उन जिम्मेदारियों को खुशी से निभा सके जो एक दांपत्य जीवन में बेहद जरूरी हैं.


बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली के बीच का प्यार किसी से छुपा नहीं है. बता दें 'मान्यवर' ब्रैंड के एक कॉमर्शियल में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा साथ देखें जा सकते हैं. इस कॉमर्शियल में विराट और अनुष्का एक दूसरे को सात वचन देते नजर आ रहे हैं. क्या हैं उनके वचन आइए जानते हैं.



विराट कहते हैं ''मैं वचन देता हूं कि महीने के 15 दिन खाना मैं बनाउंगा.'' इस पर अनुष्का, विराट से कहती हैं कि ''मैं वचन देती हूं कि जैसा भी खाना बनाओगे खा लूंगी.'' अनुष्का कहती हैं ''मैं वचन देती हूं कि तुम्हारे सारे सीक्रेट्स पासवर्ड्स प्रोटेक्ट कर के अपने दिल में रखूंगी.'' इस पर विराट कहते हैं ''मैं उन्हें बदलने की कोशिश कभी नहीं करुंगा.'' अनुष्का विराट से कहती हैं ''मैं तुम्हें कभी-कभी कैरम में जीतने दूंगी.'' विराट अनुष्का से कहते हैं ''मैं किसी भी शो का सीजन फिनाले तुम्हारे बिना नहीं देखूंगा.'' अनुष्का विराट से वचन मांगती हैं कि वह उन्हें 'जानू', 'शोना', 'बेबी', 'क्यूटी' जैसे निकनेम कभी नहीं देंगे. विराट, अनुष्का से कहते हैं ''मैं हमेशा तुम्हारे लिए खुद को फिट रखूंगा.'' आखिर में विराट अनुष्का से कहते हैं ''मैं हमेशा तुम्हारा ख्याल रखूंगा.''


देखें वीडियो