अस्वास्थ्य लाइफस्टाइल के बारे में अलर्ट करेगा ये एप, IIT खड़गपुर ने किया तैयार
आईआईटी खड़गपुर ने गुरुवार को एक स्टेटमेंट के जरिए बताया है कि यह सेंसर बेस्ड एप उपयोगकर्ता को अलर्ट भेजेगा. साथ ही चेतावनी देने के साथ लाइफस्टाइल के दूसरे विकल्प के बारे में भी बताएगा.
नई दिल्ली: आईआईटी खड़गपुर की एक रिसर्च टीम ने एक मोबाइल एप्लीकेशन तैयार किया है जो हर दिन की गतिविधियों और व्यक्ति की धूम्रपान से जुड़ी आदतों के बारे में अलर्ट करता रहेगा. आईआईटी खड़गपुर ने गुरुवार को एक स्टेटमेंट के जरिए बताया है कि यह सेंसर बेस्ड एप उपयोगकर्ता को अलर्ट भेजेगा. साथ ही चेतावनी देने के साथ लाइफस्टाइल के दूसरे विकल्पों के बारे में भी बताएगा.
इसके अलावा राजेंद्र मिश्रा स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के जरिए न्यू ट्रैकिंग किट भी विकसित की गई है जो आईआईटी खड़गपुर में ही स्थित है. इसके अलावा नशे की लत और डिप्रेशन के बारे में भी पता लगाएगी.
यह एप हर दिन की दिनचर्या का एक चार्ट तैयार करेगी स्टेटमेंट में ये भी कहा गया है कि अगर स्मार्टफोन या फिटनेस बैंड के साथ यह टेक्नोलॉजी सामंजस्य बैठाने में कामयाब हो जाती है तो, यह हर दिन की दिनचर्या का एक चार्ट तैयार करेगी. जिससे आपको वक्त पर खाने और पीने में मदद मिल सकेगी. इसके अलावा यह एप्लीकेशन कॉल और संदेश पर भी निगरानी रखेगा.
वहीं, सहायक प्रोफेसर राम बाबू रॉय कहते हैं कि यह एप्लीकेशन डेटा के निष्कर्ष पर पहुंचने के बाद खुद-ब-खुद निजी सेवाओं की भी सुविधा देगा. रॉय आगे कहते हैं कि हमनें चार पार्टिसिपेंट्स पर ये पायलट स्टडी की है. फिर रिसर्च टीम ने जीपीएस डेटा, लोकेशन बेस्ड जानकारी और फिजिकल मूवमेंट के बारे में भी पता लगाया है. इससे हमें स्वास्थ्य और लोगों के स्वभाव के बारे में पता लगाने में मदद मिली.
यह एप अलग-अलग वातावरण, कई दूसरे सामान्य और असामान्य गतिविधियां के बीच में भी डेटा खंगालने का भी काम करेगा.
यह भी पढ़ें-
बाथटब में संबंध बनाने से हो सकती है परेशानी, इन बातों को रखें ध्यान
सर्दी, खांसी, बुखार है? इन घरेलू नुस्खों से आप हो जाएंगे एकदम ठीक
दुनिया के कोने-कोने से आई क्रिसमस-ट्री की खूबसूरत तस्वीरें, देख आप भी हो जाएंगे खुश