बीजिंग: वैज्ञानिकों ने एक ऐसे छोटे पक्षी की खोज की है जिसके पंख इंद्रधनुषी रंग के हैं और उसकी हड्डी वाली कलगी निकली हुई है. यह पक्षी 16 करोड़ साल पुराने डायनसोर की तरह दिखता है.
शोधकर्ताओं ने कायहोंग जुजी के नाम वाले डायनासोर पर पहली बार गहराई में जाकर शोध किया है.
टेक्सास विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर जूलिया क्लार्क ने कहा कि इंद्रधनुषी रंग यौनिक रूझान के लिए जाना जाता है और इसके जो सबसे पुराने प्रमाण मिलते हैं, वह डायनासोर में मिलते हैं और हड्डी वाली कलगी एक ऐसी चीज है जो प्रारंभिक समय के डायनासोर में मिलती है.
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.