दक्षिण अफ्रीका ने एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड की बनाई कोविड-19 वैक्सीन को टीकाकरण अभियान में शामिल करने से रोक दिया है. दोनों कंपनियों की संयुक्त कोविड-19 वैक्सीन देश में कोरोना वायरस के वेरिएन्ट के खिलाफ कम सुरक्षित पाई गई है. वैक्सीन का मानव परीक्षण 2 हजार लोगों पर किया गया था. परीक्षण में शामिल सभी वॉलेंटियर की औसत उम्र 31 साल थी और सभी युवा, स्वस्थ थे.
दक्षिण अफ्रीका ने ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन को रोका
नतीजे से पता चला कि वैक्सीन दक्षिण अफ्रीका में सामने आए कोरोना वायरस की नई किस्म के खिलाफ बहुत ज्यादा कारगर नहीं है. उसके बाद सरकार ने टीकाकरण अभियान में इस्तेमाल करने से रोकने का एलान किया. पिछले हफ्ते वैक्सीन का एक मिलियन डोज मिलने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों को मध्य फरवरी से टीका लगाया जाना था. मानव परीक्षण के शुरुआती निराशाजनक डेटा से संकेत मिला कि टीकाकरण अभियान में कोविड-19 वैक्सीन का इस्तेमाल फायदेमंद साबित नहीं हो सकता.
टीकाकरण अभियान में शामिल नहीं करने का एलान
रविवार को स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार आगे बढ़ने के लिए वैज्ञानिकों की सलाह का इंतजार करेगी. शुरुआती डेटा में वैक्सीन को मध्यम लक्षण के खिलाफ सिर्फ सीमित सुरक्षित पाया गया. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस का दक्षिणी अफ्रीकी वैरिएन्ट ज्यादा संक्रामक लगता है और देश में कोविड-19 के मामलों में 90 फीसद से ज्यादा उसका योगदान है. एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड की बनाई कोविड-19 वैक्सीन मूल स्ट्रेन के खिलाफ प्रभावी लगती है, मगर नई शक्ल B.1.351 के खिलाफ नहीं है. उन्होंने कहा, "इसलिए हमने अस्थायी तौर पर वैक्सीन को रोकने का फैसला किया है...ज्यादा काम किए जाने की जरूरत है."
उन्होंने आगे बताया कि वैरिएन्ट के खिलाफ मौत और गंभीर लक्षण की रोकथाम में एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन के असरदार होने का वैज्ञानिक अध्ययन करेंगे. दक्षिण अफ्रीका आनेवाले महीनों में अविलंब अन्य वैक्सीन को टीकाकरण अभियान में शामिल करेगा. दक्षिण अफ्रीकी वैज्ञानिकों ने रविवार को कहा कि जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन ने मानव परीक्षण में वैरिएन्ट के खिलाफ अच्छे नतीजे दिए हैं. रविवार को वैक्सीन के मुख्य शोधकर्ता ने बताया कि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन के निर्माताओं को उम्मीद है कि शरद ऋतु तक दक्षिण अफ्रीकी कोरोना वायरस वैरिएन्ट के खिलाफ संशोधित वैक्सीन तैयार हो सकती है.
Health Tips: छोले खाने से होता है नुकसान या है फायदेमंद, जानिए
Health Tips: दाल खाते हैं तो अभी सावधान हो जाएं, जानिए नुकसान