Diwali Home Decorating: इस दिवाली हर बार से कुछ अलग करना चाहते हैं तो वुडन आर्ट ऐंड क्राफ्ट शोपीस से आप अपने घर को सजा सकते हैं. वुडन आर्ट ऐंड क्राफ्ट शोपीस आजकल बहुत चलन में है लोग अपने घरों को यूनिक लुक देनें के लिए वुडन आर्ट ऐंड क्राफ्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे कम बजट में भी आप अपने घर को अच्छे से सजा सकते है. वुडन क्राफ्ट की ढेरों वैराइटी बाजार में मौजूद है, इनमें आपको लकड़ी की बनी पेंटिंग, मूर्तियां, शोपीस, कैंडल स्टैंड, लैंप शेड्स आदि मिल जाएंगे. आप अपने पसंद के हिसाब से घरों में इसे सजा सकती है.
इन वुडन पीसेस को घर के अलग-्अलग कोनों में रखकर या दीवारों पर लगाकर आप अपने घर को एक नया और क्रिएटिविटी लुक दे सकते हैं. ये घर की सजावट में नयापन लाएगा और मेहमानों को भी बहुत पसंद आएंगा. इस दिवाली घर की सजावट को खास बनाने के लिए वुडन आर्ट एंड क्राफ्ट शोपीस बेस्ट ऑप्शन हो सकते है.
- लकड़ी की बनी पेंटिंगें और मूर्तियां - ये घर की दीवारों को सजाने के लिए बहुत ही उपयुक्त होती हैं. इनमें तरह-तरह की थीम वाली पेंटिंगें और मूर्तियां मिलती हैं.
- वुडन फोटो फ्रेम्स - इनमें विभिन्न आकार और डिज़ाइन के फोटो फ्रेम्स मिलते हैं जिनमें फोटो लगाकर घर को सजाया जा सकता है.
- वुडन शोपीस और ट्रे - इन्हें टेबल पर रखकर घर की सजावट की जा सकती है. इनमें फलों, सब्जियों या फूलों के डिजाइन वाले ट्रे और शोपीस मिलते हैं.
- कैंडल स्टैंड और लैंप शेड - ये रोशनदान के रूप में इस्तेमाल किए जा सकते हैं और घर को एक खूबसूरत लुक देते हैं.
- डेकोरेटिव स्टोरेज बॉक्स और बास्केट - इन्हें घर में सजावट के लिए या फिर सामान रखने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
वुडन आर्ट एंड क्राफ्ट शोपीस खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
- शोपीस की ऊपरी सतह की पॉलिशिंग अच्छी होनी चाहिए. कई बार पुराने शोपीस को नई पॉलिश लगाकर बेच दिया जाता है. इसलिए पॉलिश अच्छे से जांच लें.
- लकड़ी में किसी तरह की दरार या खरोंच नहीं होनी चाहिए. शोपीस के अंदर-बाहर अच्छी तरह से देख लें.
- छोटे शोपीस कई बार गोंद से जोड़े जाते हैं. समय के साथ उनमें दरारें पड़ जाती हैं. ऐसे शोपीस न लें बल्कि एक टुकड़े में बने शोपीस लें.
- लकड़ी की सतह चिकनी और मुलायम होनी चाहिए. कठोर और खरोंच युक्त सतह वाले शोपीस से बचें.
- शोपीस की लड़की अच्छी होनी चाहिए ताकि यह लंबे समय तक चले.
यह भी पढ़ें
आप भी खाते हैं रोजाना बादाम तो जानें एक दिन में कितने बादाम खा सकते हैं, डाइटिशियन के अनुसार