How To Do Facial At Home: फेस्टिवल के हर सीजन में हर कोई सुंदर दिखना चाहता है. इसी के तहत महिलाएं पार्लर जाकर फेशियल कराना पसंद करती हैं. हालांकि किसी वजह से अगर आप पार्लर नहीं जा पाती हैं तो हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप घर पर ही फेशियल कर सकती हैं. इस फेशियल की खास बात ये है कि आप बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स के साथ-साथ घर पर उपलब्ध सामान से ही ये फेशियल कर सकती हैं.
सबसे पहले करें क्लीजिंग –
इसके लिए आप किसी क्लीजिंग मिल्क से या कच्चे दूध से चेहरे को साफ कर सकती हैं. इसे चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें. फिर पांच मिनट के लिए लगा छोड़ दें और अंत में कॉटन से साफ कर लें.
अब है स्क्रब की बारी –
इसके लिए आप बाजार में मिलने वाली फेशियल किट से भी स्क्रबर ले सकती हैं या बेसन, पिसी चीनी, चावल का आटा, चोकर में से किसी को भी स्क्रबर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं. अपनी स्किन टाइप के हिसाब से इसमें गुलाबजल, थोड़ा सा नींबू या खीरे का रस, दही या कुछ नहीं तो केवल पानी मिलाकर चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथ से मसाज करके लगा छोड़ दें. फिर पांच मिनट बाद दोबारा मसाज करते हुए पानी से छुड़ा दें.
अब है मसाज की बारी –
इसके लिए आप केले या पपीते या किसी और पल्पी फ्रूट को मिक्सर में पीस लें. इसमें शहद, कुछ बूंद नींबू का रस, कच्चे आलू का रस या गुलाबजल मिलाएं और अपवर्ड मूवमेंट में मसाज करें. सर्कुलर मोशन इस्तेमाल में लाएं. आंखों पर इस दौरान गुलाबजल में भीगी कॉटन रख दें. दस से बारह मिनट हल्की मसाज करने के बाद इसे साफ कर लें. आप अपनी फेवरेट मॉइश्चराइजिंग क्रीम से भी ये प्रक्रिया कर सकती हैं.
फेस पैक लगाएं –
इसके लिए दही, चंदन पाउडर, या एलोवेरा जेल ले सकते हैं. इस मिक्सचर को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए सूखने दें. इसके बाद चेहरा साफ पानी से धो लें. अब किसी अच्छे मॉइश्चराइजर को पूरे चेहरे पर अप्लाई कर लें. धूप हो या बाहर जाना हो तो अच्छे से सन्सक्रीम लगाएं फिर धूप में निकले. कोशिश करें कि बाहर या धूप में न जाना पड़े तो ज्यादा अच्छा है. फेशियल के बाद 24 घंटे चेहरे पर साबुन न लगाएं.
यह भी पढ़ें: बोटोक्स ट्रीटमेंट से दिखें यंग