Relationship Advice: Dia Mirza ने 4 साल की उम्र में झेला है ऐसा दर्द, कई लोग कर पाएंगे Relate
Relationship Rules: दिया मिर्जा एक जाना-माना नाम हैं जो आज अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में खुश हैं और एक अच्छी मां भी हैं. लेकिन दिया जैसा करेज हर किसी में नहीं होता.
![Relationship Advice: Dia Mirza ने 4 साल की उम्र में झेला है ऐसा दर्द, कई लोग कर पाएंगे Relate this is how dia mirza dealt with her divorce relationship advice you should follow for better future Relationship Advice: Dia Mirza ने 4 साल की उम्र में झेला है ऐसा दर्द, कई लोग कर पाएंगे Relate](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/15002859/DIA-SAHIL-8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Relationship Advice: दिया मिर्जा (Dia Mirza) एक जाना-माना नाम है, जो आज अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में खुश हैं और एक अच्छी मां भी हैं. लेकिन दिया जैसा करेज हर किसी में नहीं होता. जिस तरह से दिया मिर्जा ने अपने तलाक को झेला था वो ये बताता है कि वो कितनी समझदार और हिम्मत वाली हैं. अपने बॉयफ्रेंड वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) से शादी रचाने के पहले दिया अपना 11 साल का रिश्ता खत्म कर चुकी हैं. 2019 में जब वो अपने पति साहिल सांघा (Sahil Sangha) से अलग हुईं तो 11 साल के रिश्ते को खत्म करना इतना आसान नहीं था. लेकिन दिया ने कहा था कि 4 साल की उम्र में जब अपने मां-बाप का तलाक झेल लिया तो फिर अपना भी झेल ही लूंगी.
37 साल की उम्र में लिया था पति से तलाक-
आसान नहीं होता है किसी के साथ 11 साल बिताने के बाद अचानक से अलग हो जाना लेकिन दिया अपने पति से न सिर्फ अलग हुईं बल्कि बिना किसी गिले-शिकवे के उन्होनें खुशी-खुशी अपना रिश्ता खत्म कर दिया. उन्होनें बताया था कि उनकी और उनके पति की कंपैटिबिलिटी नहीं ठीक बैठ रही इसलिए वो रिश्ते को खत्म कर रहे हैं.
4 साल में झेला था मां-बाप के अलग होने का दुख-
दिया ने बताया था कि ये फैसला लेना इतना भी आसान नहीं था लेकिन जब वो इस डिसीजन को लेने की सोच रही थीं तब उनके दिमान में ये खयाल आया कि जब वो 4 साल की थीं तब उनके मां-बाप अलग हो गए थे, अगर वो इतनी छोटी उम्र में इतना बड़ा दर्द झेल सकती हैं तो 37 साल की उम्र में अपने तलाक से भी वो उबर जाएंगी.
हिम्मत से लें काम-
तलाक किसी के लिए भी आसान फैसला नहीं होता है. अगर आप भी इसी तकलीफ से गुज़र रहे हैं तो आपको इस वक्त हिम्मत से काम लेना होगा. इस बात को सोचना होगा कि अगर आप इतना बड़ा फैसला ले रहे हैं तो इसकी वजह भी बड़ी होगी. ऐसे में खुद को टूटने न दें और ये सोचें कि आगे आने वाली ज़िंदगी को आप कैसे खूबसूरत बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Fake Friends: Shilpa Shetty का भी दोस्तों की वजह से टूट चुका है रिश्ता, ऐसे दोस्त कर देते हैं ज़िंदगी खराब
Relationship Tips: Partner के साथ Party में जाने का है Plan तो भूलकर भी न करें ये गलतियां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)