Relationship Tips : Shraddha Kapoor के शादी के फैसले पर Shakti Kapoor का Reaction हर Parents को जानना चाहिए
Advice for Parents- किसी बच्चे के लिए सबसे ज़्यादा खुशी की बात ये होती है कि उसके पेरेन्ट्स उसे समझते हों. साथ ही अगर आप किसी को पसंद करते हैं तो वो इस बात को खुशी-खुशी अपना लें.
Relationship Advice : किसी बच्चे के लिए अगर सबसे ज़्यादा खुशी की बात कुछ होती है तो वो ये है कि उसके पेरेन्ट्स उसे समझते हों, वो ये जानते हों कि आपको क्या पसंद है और क्या नहीं. साथ ही अगर आप किसी को पसंद करते हैं तो वो इस बात को खुशी-खुशी अपना लें. ऐसे में बच्चों और पेरेन्ट्स के बीच की बॉन्डिंग शानदार रहती है. शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) भी अपने बच्चों की पसंद को लेकर ओपन मॉइंडेड हैं. उन्होनें एक बार रिएक्ट किया था कि अगर उनकी बेटी श्रद्धा (Shraddha Kapoor) किसी से शादी करना चाहेंगी तो उन्हें कैसा लगेगा.
श्रद्धा की पसंद पर बोले शक्ति कपूर-
बॉलीवुड अदाकार श्रद्धा कपूर और उनके बचपन के दोस्त रोहन श्रेष्ठ को लेकर चर्चाओं का बाज़ार हमेशा गर्म ही रहता है और इन्हीं अफवाहों के बीच शक्ति कपूर ने कहा कि वो रोहन और उनके पिता को बहुत पहले से जानते हैं लेकिन अभी तक रोहन ने उनसे शादी को लेकर कोई बात नहीं की है. उन्होंने कहा,'' हां.. ये ज़रूर है कि अगर मेरे बच्चे किसी को पसंद करते हैं तो मुझे क्यों ही कोई दिक्कत होगी बल्कि मैं तो खुशी-खुशी हां कर दूंगा. '' शक्ति कपूर की इस बात में सभी पेरेन्ट्स के लिए एक शानदार मैसेज छुपा हुआ था.
ये भी पढ़ें- Love Advice: दो दिन में जीत सकते हैं अपने Crush का दिल, अपनाने होंगे ये तीन आसान Tips
बच्चों की पसंद को दें तवज्जो-
आज वक्त बदल चुका है और सभी अपनी पसंद से ही शादी करते हैं. ऐसे में पेरेन्ट्स को ये समझना चाहिए कि बच्चे भी दुनियादारी समझने लगे हैं, बाहर निकलते हैं और किसी को अच्छी तरह से परख कर ही अपना जीनवसाथी चुनते हैं. अगर आप अपने बच्चों की पसंद पर मोहर नहीं लगाते हैं तो ऐसे में आपके और उनके रिश्ते पर भी फर्क पड़ता है .बच्चों की खुशी को ही अपनी प्राथमिकता बनाइए फिर देखिए कैसे आप उनकी खुशी में खुश रहना सीख जाते हैं.
उन्हें भी दें अपनी पसंद का जीवनसाथी चुनने का अधिकार-
आपको ये समझना पड़ेगा कि ज़िंदगी उनकी है तो फैसला लेने का हक भी उन्हें ही होना चाहिए ऐसे में किसे जीवनसाथी बनाना है किसे नहीं इस बात का फैसला उन्हें ही करने दें.
ये भी पढ़ें- Relationship Advice: बिना दिल दुखाए ऐसे जाने अपने Partner का Past, खुल जाएगा बीते कल का पूरा चिट्ठा