(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Relationship Advice : बहुत रो चुके आप, अब अपने Partner को चखाएं मज़ा, बस आपको अपनाने हैं ये तरीके
Relationship Tips : प्यार ज़िंदगी का वो तोहफा है जो नसीब वालों को मिलता है. अगर आपकी ज़िंदगी में प्यार है तो समझ लीजिए सब है लेकिन अगर यही प्यार आपको रुलाने पर उतर आए तो इससे बड़ी सज़ा कुछ और नहीं
Love Advice : प्यार ज़िंदगी का वो तोहफा है जो नसीब वालों को मिलता है. अगर आपकी ज़िंदगी में प्यार है तो समझ लीजिए सब है लेकिन अगर यही प्यार आपको रुलाने पर उतर आए तो इससे बड़ी सज़ा कुछ और नहीं. अगर आप भी किसी से प्यार करते हैं और वो आपके ऊपर बिल्कुल ध्यान नहीं देता तो इससे बुरा शायद ही कुछ हो. अगर आप भी ज़िंदगी में इसी दर्द से गुज़र रहे हैं तो आपको बस अपने आप को मज़बूत करना होगा फिर देखिए कैसे जो आपको रुला रहा है वो रोएगा.
छोड़ दें फिक्र करना-
अपने उस साथी की फ्रिक करना बिल्कुल छोड़ दें जो आपकी फ्रिक नहीं करता क्योंकि ऐसे साथी के साथ रहकर आप सिर्फ और सिर्फ अपना नुकसान कर रहे हैं. आपको इस बात को अपने ज़हन में रख लेना है कि ऐसे रिश्ते ज़्यादा नहीं चलते.
इग्नोर करने में ही भलाई-
ऐसे लोगों को कतई भाव न दें जो आपको इग्नोर करें. अगर आपका पार्टनर आपको इग्नोर कर रहा है तो आपको भी उन्हें इग्नोर करना है. उन्हें इस बात का एहसास होना चाहिए कि किसी को नज़रअंदाज़ करने से कितना बुरा लगता है. एक बार आपके पार्टनर को आप इग्नोर करने लगे तो समझ लीजिएगा बहुत जल्दी उन्हें इस बात का एहसास होने वाला है कि वो आपके बिना कुछ भी नहीं.
ये भी पढ़ें- Relationship Advice : Katrina Kaif ने बताई अपने बच्चों को लेकर Planning, Vicky Kaushal की भर जाएंगी आंखें
दोस्तों के साथ बिताएं वक्त-
अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपका पार्टनर आपसे अब पहले जैसा प्यार नहीं करता तो आपको बिल्कुल भी टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं है. आपको बस अपने दोस्तों को कॉल करनी है और मिलने का प्लान बनाकर उनके साथ कहीं चले जााना है. यकीन मानिए जितना आप अपने दोस्तों के साथ घूमेंगे-फिरेंगे उतना ही न सिर्फ आपके मन को सुकून मिलेगा, बेहतर फील होगा बल्कि आपके पार्टनर को भी ये बात खलने लगेगी कि आप उनके बिना इतना खुश कैसे हैं.