Love Advice : कई बार काम और दो शहरों की दूरी के चलते हम चाहकर भी अपने पार्टनर से मुलाकात नहीं कर पाते. भले ही हम कितना भी तड़प लें लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि मजबूरियां हमें बुरी तरह से घेर लेती हैं और हमारा हमारे पार्टनर से मिल पाना मुश्किल हो जाता है. अगर आप भी इसी तकलीफ से गुज़र रहे हैं तो हो सकता है कि आपका रिश्ता भी इसी बात के चलते काफी नाज़ुक मोड़ पर हों. ऐसे में आपको कुछ बातों का खयाल रखना है ताकि बिना मिले भी आपके रिश्ते की मिठास बरकरार रहे.
थोड़े-थोड़े टाइम में करते रहें कॉल-
अगर आप चाहते हैं कि आपके पार्टनर और आपके बीच दूरी होते हुए भी दूरी न आए तो थोड़े-थोड़े समय में उनको कॉल करते रहें. ऐसे में उन्हें ये एहसास होगा कि दूरी चाहे कितनी भी हो लेकिन आपको हर वक्त उनकी फिक्र लगी रहती है. ये ही बात आपके रिश्ते की मिठास को बरकरार रखेगी.
वीडियो कॉलिंग नहीं होने देगी दूरी का एहसास-
वीडियो कॉलिंग एक ऐसी चीज़ है जो आपको दूर होते हुए भी ये एहसास नहीं होने देती. आप अपने पार्टनर को जब चाहे देख सकते हैं ऐसे में अपने पार्टनर से रेग्युलर तौर पर वीडियो कॉल करते रहें ताकि आपको आपकी दूरी का एहसास कभी न हो.
दिन की सभी बातें शेयर भी करें, सुने भी-
अगर आप चाहते हैं कि दूर होते हुए भी आपके रिश्ते की मिठास बनी रहे तो अपने दिन की हर एक बात अपने पार्टनर से वीडियो कॉल पर शेयर करें ताकि आप दोनों अपनी-अपनी बातों को एक-दूसरे से कहकर अपना मन हल्का करते रहें. ऐसा करने से एक-दूसरे के लिए फिक्र और प्यार,दोनों बना रहेगा और आपके बीच की दूरी भी आपके रिश्ते में कड़वाहट की कभी वजह नहीं बन पाएगी.
ये भी पढ़ें- Relationship Advice : दफ्तर से लौटकर आया है पति, भूलकर भी न करें तुरंत ये बातें वरना खराब हो जाएगा रिश्ता
Friends Forever : क्यों छिड़कते हैं हम अपने दोस्तों पर जान ? वजह ऐसी कि मुस्कुरा उठेंगे आप