बच्चे की पिटाई करते हैं तो सावधान
वैज्ञानिकों का कहना है कि यदि आप अपने बच्चों की पिटाई करते हैं तो यह नुकसानदेह हो सकता है. पिटाई से बच्चे सुधरने के बजाय और बिगड़ सकते हैं. इसलिए, माता-पिता को इस पर ध्यान देना चाहिए.
न्यूयार्क: वैज्ञानिकों का कहना है कि यदि आप अपने बच्चों की पिटाई करते हैं तो यह नुकसानदेह हो सकता है. पिटाई से बच्चे सुधरने के बजाय और बिगड़ सकते हैं. इसलिए, माता-पिता को इस पर ध्यान देना चाहिए.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट- टेक्सास यूनिवर्सिटी की एलिजाबेथ टी गेरशोफ ने बताया कि हमारे शोध से यह पता चला है कि पिटाई कोई प्रभावी तकनीक नहीं है और यह बच्चों के व्यवहार को खराब बनाती है ना कि बेहतर. यह अध्ययन साइकोलॉजिकल साइंस जर्नल में प्रकाशित हुआ है.
एलिजाबेथ ने कहा कि माता-पिता कई कारणों से अपने बच्चों की पिटाई करते होंगे. अध्ययनकर्ताओं ने 12,112 बच्चों का अध्ययन किया.
उन्होंने कहा कि पिटाई बच्चों के लिए नुकसानदेह होता है चाहे इसमें कितना भी अंतराल क्यों ना हो.
नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.