.. तो प्रेग्नेंसी के टाइम आजकल ये चीजें खा रही है करीना कपूर!
दिवाकर कहती हैं कि करीना जानती हैं कि उनमें फीजिकल और बायोलोलिकल बदलाव आ रहे हैं लेकिन वे इसका असर अपने काम पर पड़ने नहीं दे रहीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबहरहाल, अब करीना कपूर के सीक्रेट आउट हो चुके हैं.
लेकिन इन सबसे अलग हर कोई जानना चाहता है कि आखिर प्रेग्नेंसी में करीना के चेहरे पर इतना ग्लो कैसे है?
वे सीजनल फूड पर ज्यादा ध्यान दे रही है
वे आगे कहती हैं कि जब करीना प्रेग्नेंट नहीं थीं तब भी वे हेल्दी डायट ही लेती थीं. वे अब एक अच्छी डायटिशियन बन सकती हैं.
जब वे मुंबई में होती हैं तो वे देसी केले, दाल चावल और रोटी सब्जी खाती हैं. जब वे शूटिंग के लिए राजस्थान में थीं तो कचौड़ी खा रही थीं. लंदन में थीं तो पास्ता ले रही थीं. करीना बहुत ही सिंपल फूड ले रही हैं.
करीना कपूर की न्यूट्रिशनिस्ट रूजुता दिवाकर के मुताबिक, करीना आजकल विदेशी फूड के बजाय लोकल फूड ही खा रही है.
हाल ही में इस बात का खुलासा हुआ है कि आखिर करीना कपूर डायट में क्या लेती हैं?
आजकल करीना वैसे भी अपनी हेल्थ का बहुत ध्यान रख रही हैं.
करीना कपूर ने उन सभी मिथ्स को तोड़ दिया है जिसमें ये कहा जाता है कि गर्भवती महिलाएं ठीक से काम नहीं कर पातीं.
इन दिनों करीना कपूर आजकल सातवें आसमान पर हैं. हो भी क्यों ना आखिर वे जल्द ही मां जो बनने वाली हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -