Marriage Advice : किसी भी रिलेशनशिप को तब ही सफल माना जाता है जब वो अंजाम तक पहुंच जाए यानि जब आप शादी कर लें. लेकिन कई बार देखा जाता है कि लव-मैरिज हो जाने के बाद दिक्कतें और भी ज़्यादा बढ़ जाती हैं इसीलिए इसे इतना सफल भी नहीं मानते. अगर आपको भी अपनी पसंद की शादी करने के बाद तमाम तरीकों की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो उससे तुरंत निपटने की ज़रूरत है ताकि आपका रिश्ता खुशहाली से चलता रहे. इसके लिए बहुत ज़रूरी है कि लड़ाई-झगड़े में पड़ने के बजाए प्यार से अपने उलझे रिश्ते को सुलझाएं.


एक-दूसरे का सम्मान बेहद ज़रूरी- 
आपको इस बात को समझना पड़ेगा कि भले ही आपकी लव-मैरिज हो, आप एक-दूसरे को पहले से जानते भी हों लेकिन फिर भी आप ज़िंदगी भर के रिश्ते में बंध गए हैं ऐसे में बहुत ज़रूरी है कि आप दोनों ही एक दूसरे का सम्मान करें क्योंकि किसी भी रिश्ते में अगर प्यार से भी ज़्यादा ज़रूरी कुछ है तो वो है आपसी सम्मान.


ये भी पढ़ें- Relationship Tips : किसी के साथ Relationship में आना चाहते हैं? उससे पहले जान लें कि क्या फेस कर पाएंगे आप ये चुनौतियां ? 


किसी भी बात में न करें ज़्यादा गुस्सा-
गुस्सा हर चीज़ का दुश्मन होता है,रिलेशनशिप का खासकर. ऐसे में अगर आपकी किसी भी बात पर लड़ाई हो भी जाए तो उसे सुलझाने के लिए गुस्से का सहारा कभी न लें. आपको इस बात का खयाल रखना है कि गुस्सा करने से सिर्फ आपके बीच दूरियां ही बढ़ेंगी और कुछ नहीं.


ये भी पढ़ें- Parents Love : अपनी बेटी Vamika को Virat Kohli नहीं दे सकते ये खुशी, खुद भारी मन से बताया


हमेशा लें सच का सहारा- 
आपको हमेशा इस बात का खयाल रखना है कि आपको अपने पार्टनर से कभी भी झूठ नहीं बोलना है. झूठ किसी भी रिश्ते को तबाह कर देता है ऐसे में इसे अपने रिश्ते का रूल बना लें कि कुछ भी हो जाए आप झूठ नहीं बोलेंगे. यकीन मानिए आपकी शादीशुदा ज़िंदगी हमेशा शानदार चलती रहेगी.