Love Goals: Shahrukh Khan ने सरेआम की थी Gauri Khan की इस बात को लेकर तारीफ, हर Couple को लेनी चाहिए सीख
Couple Goals: शाहरुख खान ने एक बार अपनी पत्नी की तारीफ की थी और ये बताता है कि अगर आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं तो उस इंसान का अपनी ज़िंदगी में आने का शुक्रिया कहने से पीछे नहीं हटते.
![Love Goals: Shahrukh Khan ने सरेआम की थी Gauri Khan की इस बात को लेकर तारीफ, हर Couple को लेनी चाहिए सीख this is why shahrukh khan praised gauri khan relationship advice for couple goals Love Goals: Shahrukh Khan ने सरेआम की थी Gauri Khan की इस बात को लेकर तारीफ, हर Couple को लेनी चाहिए सीख](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/15131945/pjimage-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Love Goals: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान अपनी वाइफ गौरी खान को कितना प्यार करते हैं ये बात किसी से छुपी नहीं है. वह अपनी वाइफ को ही पूरी तरह से डेडिकेटेड हैं और कई मौकों पर अपनी पत्नी की तारीफ करते भी देखे गए हैं. शाहरुख ने एक बार जैसे अपनी पत्नी की तारीफ की थी वो ये बताता है कि आप कितने भी बड़े इंसान बन जाएं लेकिन अगर आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं तो उस इंसान का अपनी ज़िंदगी में आने का शुक्रिया कहने से पीछे नहीं हटते.
जब शाहरुख ने की थी गौरी की तारीफ-
एक बार जब शाहरुख से उनकी डैशिंग पर्सनालिटी का राज़ पूछा गया तो उन्होनें इसका पूरा क्रेडिट अपनी पत्नी गौरी खान को दिया था. उन्होनें कहा था आप मुझे जैसे भी देखते हैं उसका पूरा क्रेडिट मेरी पत्नी गौरी खान को जाता है.
किंग खान का इस तरह से अपनी पत्नी की तारीफ करना ये बताता है कि वो अपनी पत्नी की कितनी इज्जत करते हैं.
आसान नहीं होता पत्नी की तारीफ कर पाना-
हर किसी के बस की बात नहीं होती कि वो अपने मैन ईगो को साइड में रखकर अपनी पत्नी की तारीफ कर सके. आपको ये समझना होगा कि आपके जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए आपकी पत्नी का बहुत बड़ा योगदान होता है. वो हर मुश्किल वक्त में आपके साथ खड़ी रही है और इसके लिए आपको अपनी पत्नी की तारीफ करनी ही चाहिए.
ये भी पढे़ं-
Relationship Tips: Partner के साथ Party में जाने का है Plan तो भूलकर भी न करें ये गलतियां
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)