Natural Face Pack Recipe: चेहरा (skin care) ऐसी चीज है जिसकी खूबसूरती को लेकर लोग तरह तरह के जतन करते हैं. देखा जाए तो धूल, मिट्टी, प्रदूषण और सूरज की हानिकारक किरणों का सबसे ज्यादा एक्सपोजर चेहरे पर ही होता है. जब भी हम बाहर से आते हैं तो चेहरा डल और बेजान दिखने लगता है. इस पर मिट्टी और धूल की परत चिकनाई के साथ गहरे तक जम जाती है और चेहरा गंदा और सांवला दिखने लगता है. ऐसे में आपको इसे साफ करने के लिए बाजार के किसी महंगे प्रोडक्ट की जरूरत नहीं है. आप घर पर ही चेहरे पर जमा इस ऑयल युक्त गंदगी को साफ करने के लिए एक नैचुरल फेस पैक (natural Face pack for skin) बना सकते हैं जो चेहरे की स्किन को पोषण भी देगा और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा. आपको बता दें कि इस नैचुरल फेस पैक की मदद से आपके चेहरे पर जमा ऑयल ही साफ नहीं होगा बल्कि आपकी स्किन ग्लो करने के साथ साथ मुलायम और जवां भी हो जाएगी.
स्किन पर जमा जिद्दी ऑयल को गायब कर देगा मुल्तानी मिट्टी का स्पेशल फेस पैक, जानिए कैसे बनाएं
एबीपी लाइव
Updated at:
06 Oct 2023 06:10 PM (IST)
घर से बाहर निकलने पर चेहरे पर गंदगी और प्रदूषण के निशान छूट जाते हैं जिससे चेहरा बेजान और डल दिखने लगता है. घर पर ही बनाए गए इस फेस पैक की मदद से आपका चेहरा क्लीन हो जाएगा और स्किन ग्लो करने लगेगी.
मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
NEXT
PREV
नैचुरल फेस पैक बनाने के लिए क्या क्या चाहिए Ingredients for natural Face pack
मुल्तानी मिट्टी पाउडर - दो चम्मच
नीम की पत्तियों का पाउडर - दो चम्मच
शुद्ध चंदन पाउडर - एक चम्मच
थोड़ा सा गुलाब जल
कैसे बनाएं नैचुरल फेस पैक
एक कांच का बाउल ले लीजिए. इसमें मुल्तानी मिट्टी का पाउडर डालिए. अब इसी बाउल में चंदन पाउडर और नीम की पत्तियों का पाउडर भी मिला लीजिए. इसमें गुलाब जल डालिए और अच्छे से मिक्स करते रहिए जब तक कि एक फाइन पेस्ट ना तैयार हो जाए. इसे सप्ताह में दो बार चेहरे पर लगाने से चेहरे पर जमा सीबम और एक्स्ट्रा ऑयल साफ हो जाएगा और आपके चेहरे की स्किन ग्लो करने लगेगी. इसे चेहरे पर ब्रश की मदद से लगाइए और पंद्रह मिनट बाद सूखने पर साफ पानी की मदद से धो लीजिए. इसके बाद आपको चेहरे पर मॉस्चुराइजर जरूर यूज करना है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें
Published at:
06 Oct 2023 06:10 PM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -