थायराइड को करना है कंट्रोल, तो इन 3 जूस का करें सेवन
थायराइड में वजन बढ़ने लगता है या कम होने लगता है. इसे आप दवाओं से कंट्रोल कर सकते हैं. इसके अलावा खान-पान और कुछ जूस अपनी डाइट में शामिल कर इसे कंट्रोल किया जा सकता है.
आजकल सभी के घरों में एक न एक बीमारी तो ज़रूर देखने को मिलेगी. ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, दिल से जुडी बीमारी, थायराइड ऐसी बीमारी हैं जो लोगों को ज्यादा परेशान कर रही हैं. थायराइड एक ऐसी सीरियस दिक्कत है, इसके कारण वजन या तो बहुत तेज़ी से बढ़ जाता हैं या फिर एकदम तेजी से घट जाता है. वजन बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है कि भूख बेहद लगती है. थायराइड को कंट्रोल करने के लिए दवाओं की बजाय आप कुछ हेल्थी जूस का सेवन करें तो, इससे आपका थायराइड कंट्रोल रहेगा. चलिए जानते हैं ऐसे कौन से जूस हैं जो थायराइड के मरीज को पीने चाहिए.
लौकी का जूस-लौकी का जूस थायराइड के लिए फायदेमंद साबित होता है. लौकी के जूस को सुबह खाली पेट लेने से थायराइड कम होने लगता है. लौकी का जूस पीने से एनर्जी बूस्ट होती है. इससे शरीर में ताकत बनी रहती है. आपको लौकी के जूस का सेवन जरूर करना चाहिए.
जलकुंभी का जूस- जलकुंभी का जूस थायराइड को कंट्रोल करने के लिए सबसे ज़्यादा लाभदायक माना जाता है. इसे बनाने के लिए जलकुंभी के दो कप पत्ते और 2 सेब को अच्छी तरह से धोकर काट लें. इन दोनों चीजों को मिक्सर में अच्छी तरह से पीस लें, 1 चम्मच नींबू का रस मिलकर उसका सेवन करें. इस मिश्रण से थायराइड कम होने लगेगा और वजन भी घटेगा. ऐसे में इस जूस का सेवन आप ज़रूर करें.
चकुंदर और गाजर का जूस- चकुंदर और गाजर का जूस थायराइड के लिए काफी असरदार माना गया है. इस जूस को बनाने के लिए एक गाजर, एक चकुंदर, एक अनार और एक सेब ले लें. इन सभी चीजों को छोटे छोटे टुकड़े में काट लें और पीस लें. इससे शरीर में खून बढ़ता हैं और आयरन की कमी पूरी होती है. इस जूस को पीने से थायराइड कंट्रोल रहता है.
ये भी पढ़ें: एसिडिटी का घरेलू इलाज है ये नुस्खा, नियमित सेवन से हाजमा रहेगा दुरुस्त
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )