मर्दों से जुड़े इन ब्यूटी मिथ्स को जान आप भी रह जाएंगे हैरान!
क्या आप जानते हैं ब्यूटी से संबंधित कई ऐसी बातें जो सिर्फ भ्रम हैं लेकिन लोग उसे सच मान लेते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही पुरुषों से जुड़े ब्यूटी मिथ्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
नई दिल्लीः महिलाओं की ही तरह पुरुषों को भी खूबसूरत दिखने का शौक होता है. पुरुष भी अपनी स्किन को लेकर काफी चिंतित रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं ब्यूटी से संबंधित कई ऐसी बातें जो सिर्फ भ्रम हैं लेकिन लोग उसे सच मान लेते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही पुरुषों से जुड़े ब्यूटी मिथ्स के बारे में बताने जा रहे हैं. मिथ - चेस्ट शेविंग करना अच्छा होता है. फैक्ट - चेस्ट शेविंग कभी नहीं करनी चाहिए. इससे रैशेज होते है और हेयर ग्रोथ भी बढ़ती है. मिथ – ब्यूटी ट्रीटमेंट्स सिर्फ महिलाओं के लिए ही होते है. फैक्ट - ये सबसे बड़ी गलतफहमी है. पुरुषों के लिए भी बहुत से ब्यूटी ट्रीटमेंट है जो उनके रूप-रंग में चार चांद लगा सकते हैं. मिथ – पुरुषों को अपनी त्वचा मॉइश्चर करने की कोई जरूरत नहीं होती, वह ऑयली ही होती है. फैक्ट - पानी की कमी होने के कारण त्वचा ऑयल छोड़ने लगती है जिसकी वजह से स्किन पोर बंद हो जाते हैं. त्वचा को मॉइश्चर करने के लिए क्रीम की जगह सिरम या जेल लगाए. मिथ – मुंह धोने के लिए फेसवॉश/बॉडी सोप सबसे अच्छा है. फैक्ट – बॉडी सोप स्किन को ड्राई कर देता है जिससे फेस पर एलर्जी या इंफेक्शन हो सकता है. मिथ – पुरुषों को शेव करने के लिए शेविंग क्रीम या जेल की जरूरत नहीं पड़ती. फैक्ट – बिना किसी क्रीम या जेल लगाए शेविंग करने से त्वचा रुखी-सूखी हो जाती है इसलिए शेविंग करने से पहले कोई लोशन या क्रीम जरूर लगाएं. मिथ – पुरुषों को फेस पर ऑयल हटाने के लिए दिन में कम से कम तीन से चार बार मुंह धोना चाहिए. फैक्ट – बार-बार फेसवॉश करने से स्किन ड्राई हो जाती है और ऑयल ग्लैंड्स और ज्यादा ऑयल छोड़ने लगते है. दिन में बस दो से तीन बार ही मुहं धोएं. मिथ – पुरुषों को घर में सनसक्रीन लगाने की जरूरत नहीं होती. फैक्टे - घर बैठे भी UVA और UVB रेज़ त्वचा को नुकसान पहुंचाती है इसलिए घर पर भी सनसक्रीन लगा के रखें. नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.