Relationship Tips in Hindi: किसी भी रिलेशनशिप को लंबा चलाने के लिए रोमांस (Romance) काफी नहीं है. लड़ाई, झगड़ा और स्ट्रेस (Stress) ये सारी कॉमन (Common) बाते हैं. जरूरी नहीं है कि ये दिक्कत एक-दूसरे से ही हो, कुछ और भी बातें प्रॉब्लम (Problem) बढ़ाने का काम करती हैं. कभी-कभी ऐसी भी फीलिंग (Feeling) आ सकती है कि आप रिश्ता खत्म करने के बारे में सोचने लगें लेकिन ये समस्या से भागने वाली बात होती है. किसी भी मुश्किल समय का सामना आपको अपने पार्टनर (Partner) के साथ करना चाहिए. रिश्ते में ये 3 बातें आजमा कर आप रिलेशनशिप की सारी दिक्कतों को दूर कर लेंगे.


पार्टनर की समस्याओं को समझें- जरूरी नहीं है कि आप हर वक्त ढेर सारी एडवाइज (Advise) देते रहें. कभी-कभी बिना कुछ बोले सिर्फ सुनने और समझने से भी बात बन जाती है. पार्टनर को सलाह देने की बजाय उनके साथ रहें और उनकी बातों को ध्यान से सुनें. अगर उनकी कोई बात आपको गलत लग रही है तो भी उस समय कुछ ना बोलें बस शांति से उनकी बात सुनें. मूड ठीक हो जाने पर आप उन्हें सही-गलत के बारे में समझा सकते हैं.


वादा ना तोड़ें- अगर आपका पार्टनर किसी दिक्कत में हैं या फिर रिलेशनशिप कुछ उतार चढ़ाव से गुजर रहा है तो अपनी आदतों पर भी ध्यान देने की जरूरत है. इस समय आप जो भी करेंगे उसका बड़ा असर होगा. अगर आप पार्टनर से कुछ प्रॉमिस (Promise) कर रहे हैं, तो इसे किसी भी कीमत पर निभाएं. सिर्फ मामला शांत करने के लिए झूठे वादे ना करें, बल्कि अपने काम से अपने प्यार को साबित करें.


देखभाल है जरूरी- जब रिश्ता नाजुक दौर से गुजर रहा हो तो केयर (Care) करने की जरूरत और बढ़ जाती है. इस समय पार्टनर को स्पेस (Space) देने के साथ-साथ पूरा टाइम (Time) भी दें. उन्हें दिखाएं कि आप उनकी कितनी केयर करते हैं, और जरूरत पड़ने पर उनके साथ खड़े हैं. पार्टनर के मूड को ठीक करने के लिए उनके पसंद की चीजें करें. इससे आपके रिलेशनशिप की सारी दिक्कतें दूर हो जाएंगी.


Relationship Tips: ये 4 संकेत बताते हैं कि आपके रिलेशनशिप में है रिस्पेक्ट की कमी


Relationship Tips: ब्रेकअप नहीं सिर्फ ब्रेक लेने से ही बन जाएगी बात, रिश्ते को ऐसे करें रिफ्रेश