Deal With Damp Wall: मानसून(Monsoon) मौसम आते ही कई तरह की परेशानी लेकर आता है. वैसे इस मौसम में मन और तन दोनों ही गर्मी से शांत तो हो जाता है पर परेशानी तब आ जाती है जब घर की दिवारों में इस मौसम में हर तरफ सीलन नजर आती है. यह देखने में तो खराब लगती ही है साथ ही इनकी वजह से पूरे घर में गंदी स्मेल आने लगतर है. आपकी इसी परेशानी को आज हम दूर करने आए हैं. जी हां, बिलकुल आप इस ट्रिक्स(Tricks) को अपना कर मानसून के मौसम में सीलन(Damp Wall) से छुटकारा तो पा ही सकते हैं साथ ही घर में बदबू भी नहीं फैलेगी. आइए जानें इन टिप्स को.
घर को ऐसे सीलन से बचाएं
-सबसे पहले तो जीस एरिया में सीलन आ रही है उस एरिया को ड्राई रखने की कोशिश करें क्योंकि यहां पर सूरज की रोशिनी नहीं पहुंच पाती है. इसलिए इन सीलन वाले एरिया को ड्राई रखना जरूरी है.
-सीलन से बचने के लिए आप अखबारों को पानी में भिगोएं और फिर उसे अच्छे से पीस लें और फिर इस मिश्रण को दीवारों पर चिपकाएं. इससे सीलन कम होगी
-सीलन से बचने के लिए कभी भी सस्ता पेंट नहीं बल्कि वाटरप्रूफ पेंट का इस्तेमाल करें. इसलिए जब भी आप पेंट कराए तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि वह वाटरप्रूफ बेस्ड ही हो.
-कई बार सीलन घर की लीकेज पाइपलाइन की वजह से भी होती है. इससे बचने के लिए आपको समय समय पर इसे रिपेयर कराते रहना चाहिए.
-जो दिवारें सीलन से पहले ही खराब हो चुकी हैं, उन्हें ठीक करने के लिए दरारों में वाटर प्रूफ चूना भरें. इससे दोबारा उस जगह पर सीलन नहीं होगी.
ये भी पढ़ें- Kitchen Hacks: फ्रिज में रखी इन चीजों के सेवन से हो सकता है सेहत को नुकसान, भूलकर भी फ्रिज में न रखें ये