... और इस तरह आपके नेल्स रह सकते हैं हेल्दी!
नेल्स पर कोकोनट ऑयल से मसाज करने से भी फायदा होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनई दिल्ली: नाखून आपकी पर्सनेलिटी का अहम हिस्सा होते हैं. महिलाएं अपने नेल्स पर खास ध्यान देती हैं. लेकिन कई महिलाओं को नेल्स टूटने की शिकायत रहती हैं. अगर आपके भी नाखून टूटते हैं या फिर नाखून पीले पड़ गए हैं या सही से नहीं बढ़ रहे तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं. आज हम आपको बताएंगे कमजोर नाखूनों को कैसे मजबूत और आकर्षक बनाएं.
नेल्स को हेल्दी रखने के लिए दिनभर में दो बार वैसलीन लगाएं.
एग यॉक में दूध मिलाकर नेल्स की मसाज करने से भी फायदा होता है.
एक टेबलस्पून ऑलिव ऑयल में नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाकर इस मिश्रण से नेल्स की मसाज करें. इसके बाद ग्लब्स पहन लें. कुछ समय बाद ही आपको इसका इफेक्ट दिखने लगेगा.
एक चौथाई कप सेब के रिसके में एक चौथाई कप ऑलिव ऑयल और आधा कप बीयर मिक्स कर लें. इस मिश्रण में 10 मिनट तक हाथ डुबोकर रखें.
2 टेबलस्पून साल्ट में दो बूंद नींबू का रस या फिर क्रूड ऑयल की दो बूंद मिलाएं. इसमें थोड़ी सी मात्रा में वीट जर्म ऑयल मिक्स कर लें. इस मिश्रण को ल्यूक वॉर्म वॉटर में डालें. इस पानी में 10-15 मिनट नेल्स को डुबो कर रखें. सप्ताह में दो बार ऐसा करने से फायदा होगा.
नोट: आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -