महामारी की दूसरी लहर में सैलून पर पड़े ताले के चलते आपकी ब्यूटी का समाधान संभव नहीं है, तो फिर क्यों नहीं इसका तरीका घर पर ही ढूंढ लिया जाए. बिना पार्लर गए तरोताजा नजर आने के लिए चावल के इस्तेमाल से फेशियल तैयार किया जा सकता है. चावल का इस्तेमाल सुंदरता बढ़ाने में लंबे अरसे से किया जाता रहा है. अब तो ब्यूटी कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट्स बनानेवाली कंपनियां भी उसके फायदे से वाकिफ हो चुकी हैं. इसलिए उनके शैंपू और क्रीम में चावल की मौजूदगी का दावा किया जाता है. चावल को व्हाइटनिंग एजेंट भी करार दिया जाता है. उसकी मदद से रंगत को गोरा, स्किन को साफ और बालों को घना किया जा सकता है.
राइस टोनर बनाने का तरीका- राइस टोनर बनाने के लिए एक कप चावल को धो लें. अब उसमें एक कप पानी डाल कर एक घंटा या पूरी रात ढांक कर रखें. पानी से चावल छानने के बाद उसे एक हफ्ते के लिए फ्रिज में सुरक्षित किया जा सकता है. चेहरा धोने के बाद चावल के पानी से रोजाना स्किन साफ करें या स्प्रे बोतल की मदद से चेहरा पर उड़ेलें. उससे आपकी स्किन में चमक और निखार आएगा, खुले छिद्र बंद हो जाएंगे और स्किन का रूखापन दूर होगा. शानदार नतीजे के लिए राइस टोनर से स्किन साफ करने के बाद तौलिया या सूती कपड़ा गुनगुने पानी में भिगोकर अपने चेहरे पर चंद मिनट तक रखें.
राइस क्रीम बनाने का तरीक- 4 चम्मच उबला हुआ चावल लें और मैश करें. अब उसमें 4 चम्मच दही, 1 चम्मच आटा और 1 चम्मच बेसन मिलाएं. बेसन और आटा में से कोई एक भी इस्तेमाल कर सकते हैं. उस पेस्ट को अच्छी तरह मिक्स कर लें. अब उसमें चंद बूंद नारियल तेल का शामिल करें. क्रीम तैयार हो जाने के बाद 15-20 मिनट तक चेहरे पर मसाज करें और फिर साफ पानी से धो लें. अब राइस क्रीम को फेस मास्क की तरह चेहरे, गर्दन, हाथ, बाजू पर 20 मिनट के लिए लगाएं और छोड़ दें. 20 मिनट के बाद साफ और ठंडे पानी से धो लें. बेहतरीन नतीजे के लिए इस प्रक्रिया को हफ्ते में एक बार जरूर करें. राइस क्रीम और राइस मास्क ब्यूटी पार्लर के व्हाइटनिंग फेशियल से कम नहीं.
कैसे तैयार करें राइस मास्क- चावल का मास्क तैयार करने के लिए एक बड़ा चम्मच चावल का पाउडर लें. फिर उसमें एक बड़ा चम्मच बेसन और एक चुटकी हल्दी शामिल करें. तमाम सामग्री को इकट्ठा करने के बाद उसमें दूध या गुलाब जल डाल कर अपने चेहरे पर उंगलियों की मदद से मसाज करें. मसाज करने के बाद उसे अपने चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें. मास्क जब खुश्क हो जाए, तो उसे धो लें. ऐसा करने से चेहरा तरोताजा और स्किन भी मुलायम रहेगी.
कफ़ और खांसी से परेशान हैं, तो अपनाएं ये देसी नुस्खे, तुरंत मिलेगा आराम
Covid-19: सिगरेट और शराब पीने वालों को है कोरोना से ज्यादा खतरा, जा सकती है जान