Tips: हल्दी के स्किनकेयर फायदे, धूप की झुलसन, मुंहासे और काले-धब्बों को इस तरह करता है दूर
हल्दी को स्किनकेयर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है.धूप की झुलसन में हल्दी का इस्तेमाल राहत पहुंचानेवाला होता है.
![Tips: हल्दी के स्किनकेयर फायदे, धूप की झुलसन, मुंहासे और काले-धब्बों को इस तरह करता है दूर Tips for skincare benefits of turmeric, it protects Ultraviolet rays Tips: हल्दी के स्किनकेयर फायदे, धूप की झुलसन, मुंहासे और काले-धब्बों को इस तरह करता है दूर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/03203726/pjimage-38.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हो सकता है आपके स्वास्थ्य को हल्दी से होनेवाले के बारे में जानकारी हो. मसाले को पुराने जमाने से खाने के अलावा अन्य उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है. मगर जब सुंदरता की बात आती है तो उसकी लोकप्रियता और बढ़ जाती है.
हल्दी के स्किनकेयर फायदे कई हैं
चेहरे और त्वचा की चमक के लिए शादी के मौके पर दुल्हन, दूल्हे को हल्दी का पेस्ट लगाया जाता है. हालांकि हल्दी के कई अन्य स्किन केयर फायदे भी हैं. हल्दी की अहमियत उसके प्राकृतिक गुणों के कारण बढ़ जाती है. हल्दी में पाया जानेवाला करक्यूमिन सबसे एक्टिव तत्व के तौर पर जाना जाता है. ये इम्यून सिस्टम में उठनेवाली खास उत्तेजना को दबा देता है. इससे सूजन वाली स्किन की स्थिति जैसे रूसी, सोरायसिस, खुजली में फायदा पहुंचता है. तनाव के प्रति प्रतिक्रिया को कम करने और ऑक्सीकरण घटाने में हल्दी का अहम योगदान रहता है.
काले धब्बे-मुंहासों को करता है दूर
तनाव के प्रति प्रतिक्रिया और ऑक्सीकरण घटने से शरीर का जख्म तेजी से ठीक होता है. इसके लिए जख्म के हिस्से पर हल्दी लगाई जा सकती है. शोध से पता चला है कि हल्दी में पराबैंगनी किरणों से होनेवाले नुकसान घटाने की क्षमता है. इसमें एंटी ऑक्सीडेंट्स के गुण पाए जाते हैं. इसलिए गर्मी से होनेवाले चकते और धूप की झुलसन में हल्दी का इस्तेमाल राहत पहुंचानेवाला होता है. चेहरे की जलन या मुंहासों से लड़ने में हल्दी प्रभावी सामग्री होती है. इसका फायदा ज्यादातर उन लोगों को पहुंचता है जिनकी त्वचा संवेदनशील किस्म की है. कहा जाता है कि काले धब्बे का कारण बननेवाले एंजाइम को हल्दी की करक्यूमिन रोकती है.
लंबाई बढ़ाने और रीढ़ को मजबूत करने में बेहद फायदेमंद है 'ताड़ासन', जानिए करने का तरीका
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)