Wedding Season Lehenga: शादी का लहंगा खरीदते वक्त ध्यान रखें ये बातें, आप दिखेंगी सबसे खूबसूरत
Lehenga Shopping Tips: शादी का लहंगा खरीदते वक्त लड़कियां बहुत रिसर्च करती हैं.अगर आप भी अपने लिए बेस्ट लहंगा खरीदना चाहती हैं जो आपको अप्सरा जैसा लुक दे तो आप इन टिप्स को ध्यान में रखकर लहंगा खरीदें.
Wedding Lehenga hopping Tips: अपनी शादी को लेकर हर कोई एक्साइटेड होता है. शादी के दिन दूल्हा- दुल्हन सबसे खास दिखना चाहते हैं. ऐसा हो भी क्यों न, आखिर दोनों की ज़िंदगी का ये सबसे खास दिन होता है. शादी वाले दिन सभी की निगाहें सिर्फ दूल्हा और दुल्हन पर ही टिकी रहती हैं. ऐसे में लड़के-लड़कियां शादी से लेकर विदाई तक हर फंक्शन को लेकर जमकर तैयारी करते हैं. लड़कियां अपनी शादी के लहंगे में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं. अगर आप अपनी शादी का लहंगा खरीदने का प्लान कर रही हैं तो आज हम आपको कुछ बड़े काम की टिप्स दे रहे हैं. लहंगा खरीदते वक्त आपको अपनी हाइट, फिगर और अपने स्किन कलर पर ध्यान देकर ही शॉपिंग करनी चाहिए. आप इन बातों को ध्यान में रखकर शॉपिंग करेंगी तो अपने लिए एक अच्छा और बेस्ट लहंगा खरीद पाएंगी.
शादी का लहंगा खरीदते वक्त ध्यान रखें ये बातें (Bridle Lehenga Shopping Tips)
1- पतली और लंबी लड़कियों के लिए- अगर आप स्लिम और लंबी हैं तो आपको खूब घेरे वाला लहंगा खरीदना चाहिए. ज्यादा घेर वाला लहंगा आपकी हाइट और फिगर को बैलेंस करने का काम करेगा. आप चाहें तो लगंहे में बड़े प्रिंट या पैच वर्क वाला डिज़ायन भी खरीद सकती हैं.
2- नॉर्मल हाइट और कर्वी फिगर- अगर आपकी लंबाई कम है और कर्वी फिगर है तो आपको ज्यादा घेरदार लहंगा खरीदने से बचना चाहिए. इससे आपकी हाइट और कम लगेगी. आप स्ट्रेट कट या फिशकट लहंगा चुनें जिसमें बारीक वर्क हो. इस तरह के लहंगे में आप लंबी और फिगर खूबसूरत लगेगा.
3- लहंगे का फैब्रिक- लहंगे पर वर्क के साथ-साथ आपको फेब्रिक पर भी ध्यान देना चाहिए. अगर आपकी हाइट ज्यादा है तो आप ऐसे कपड़े का लहंगा खरीदें जो लहंगें को अच्छा घेरा दें जैसा बनारसी या नेट. अगर आपकी लंबाई कम है तो आपको जॉर्जट या क्रेप बेस फेब्रिक का लहंगा लेना चाहिए.
4- लहंगे का बॉर्डर- अगर आपकी हाइट कम या नॉर्मल है तो आपको चोड़े बॉर्डर वाला लहंगा खरीदने से बचना चाहिए. ये पैटर्न आपको छोटा लुक देगा. आप पर पतला बॉर्डर या बिना बॉर्डर वाला लहंगा ज्यादा अच्छा लगेगा. अगर हाइट ज्यादा है तो आप चौड़े बार्डर वाला लहंगा खरीद सकती हैं.
5- लहंगे का रंग- लहंगा खरीदते वक्त अपने कलर कॉम्प्लेक्शन को जरूर ध्यान में रखना चाहिए. अगर आप फेयर हैं तो हल्के या गहरे रंगा का लहंगा ले सकते हैं. हां अगर आपका कॉम्प्लेक्सन डार्क है तो आप गहरे रंग का ही चुनाव करें. डस्की कॉम्प्लेक्सन वाली लड़कियों को ब्राइट कलर लेने चाहिए.
6- लहंगे का वजन- लहंगा खरीदते वक्त वजन का भी ध्यान रखें. शादी में लंबे समय तक लहंगा पहनना पड़ता है. कई रस्म और रीति होती हैं जिनमें उठना बैठना पड़ता है. इसलिए लहंगे को पहन कर जरूर देख लें. आप इसे कैरी कर सकती हैं या नहीं?
ये भी पढ़ें: Winter Stylish Look: सर्दियों में दिखें सबसे स्टाइलिश, सेलेब्स के इन 5 लुक को करें कॉपी