एक रिपोर्ट के जरिए ये पता चला है कि लॉकडाउन के दौरान पति और पत्नी के बीच झगड़ों में बढ़ोतरी हुई है. वैसे पति-पत्नी में झगड़ा होना कोई नई बात नहीं हैं लेकिन कई बार झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि नौबत रिश्ता टूटने तक आ जाती है. ऐसे में दोनों पार्टनर्स को कुछ बातें ध्यान रखनी चाहिए जिससे ऐसी नौबत ना आए.


लाइफ पार्टनर्स को हमेशा इन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए


बहस करने से बचें- जब भी आप दोनों में से कोई बहस करे तो उस वक्त दूसरा शांत होकर सुने. जब आपके पार्टनर का गुस्सा शांत हो जाए तब आप अपनी बात आराम से समझाएं.


शक न करें- अक्सर लड़ाई का बड़ा कारण शक करना होता है फिर वो किसी भी तरह का हो सकता है. ऐसे में आपको एक दूसरे के बीच भरोसा कायम करना है. अपने पार्टनर की बात पर भरोसा करें.


बात करें- कभी भी जब लड़ाई हो तो बात करना बंद न करें. ऐसा करने से झगड़ा और लंबा बढ़ जाता है. अपने पार्टनर से बात करें और समझाएं कि ऐसे व्यवहार से आपको परेशानी होती है.


परिवार को बीच में न लाएं- जब भी आप दोनों में किसी बात पर बहस हो तो घर वालों को बीच में न लाएं. ऐसा करने से बात और ज्यादा खराब होती है. अपने झगड़े को खुद तक ही सीमित रखें.


व्यवहार सामान्य रखें- अगर आप अपना व्यवहार सामान्य रखते हैं तो आपके पार्टनर को खुद अपनी गलती का अहसास होगा और वो आपसे सॉरी भी बोलेगा. आपको उसका नजरिया समझने की भी जरूरत है.


दोबारा विचार करें- ऐसा नहीं हो सकता कि झगड़े में हमेशा आप ही सही हों. अगर आप ऐसा समझते हैं तो आप अपने रिश्ते को गलत तरीके से चला रहे हैं. आपको हमेशा अपनी बात और अपने पार्टनर की बात को दोबारा सोचना चाहिए. सही गलत का पता चल जाएगा.


झगड़े के हालात बनने से बचें- जब भी आपको लगे कि आपकी बातचीत बहस की ओर जा रही है किसी और काम में अपना ध्यान लगाएं. गहरी सांस लें और खुद को रिलेक्स करें.


अपशब्द न कहें- कभी भी लड़ाई में अपने पार्टनर को गाली न दें या अपशब्द न कहें. अपमानजनक बातें न कहें. ऐसा करने से स्थिति और ज्यादा गंभीर हो सकती है और ये बातें हमेशा याद रहती हैं जो रिश्ते में कड़वाहट पैदा करती हैं.


ये भी पढ़ें


ये 7 खूबियां होती हैं एक जेंटलमैन में, ऐसे ही पुरुष पर होती हैं महिलाएं फिदा
Chanakya Niti: महामारी फैली हो तो सेहत के मामले में न बरतें ये लापरवाही