बालों की खुश्की से पुरुष और महिलाओं को अक्सर जूझना पड़ता है. खूबसूरत बालों में खुश्की बहुत बदनुमा दिखती है. खुश्की से इंसान का आकर्षक व्यक्तित्व प्रभावित होता है. बालों की खुश्की से होनेवाली खुजली लोगों के सामने शर्मिंदगी का कारण बनती है. समस्या से छुटकारा के दिलाने की खातिर बाजार में कई तरह के महंगे प्रोडक्ट्स मुहैया हैं.


प्रोडक्ट्स निर्माता कंपनियों का दावा पूरी तरह खुश्की खत्म करने का होता है. लेकिन खात्मा तो दूर की बात, प्रोडक्ट्स में शामिल केमिकल बालों के लिए नुकसानदेह साबित होते है. जिसके चलते बालों के गिरने की शिकायत पैदा होती है. इसलिए, महंगे प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के बजाए चंद घरेलू नुस्खे को आजमाया जाए तो आपकी समस्या हल हो सकती है.


दही


खुश्की को खत्म करने के लिए दही बेहतरीन देसी उपाय है. पुराने जमाने में महिलाएं खुश्की को मिटाने के लिए दही का इस्तेमाल करती थीं. ये टोटका आज भी उनता ही कारगर है जितना पहले था. हानिकारक केमिकल से भरपूर कई तरह के शैंपू इस्तेमाल करने के बजाए बाल की जड़ में दही लगाना मुफीद साबित होगा. जड़ तक दही लगाने से बालों का विकास भी भरपूर होता है. दही में खुश्की पैदा करनेवाले बैक्टीरिया और फंगस को खत्म करनेवाले प्राकृतिक गुण पाए जाते हैं.


नीम के पत्तों का मिक्सचर (पेस्ट)


नीम कहने को तो कड़वा होता है लेकिन प्रकृति ने कड़वे पेड़ में बहुत फायदा छिपा रखा है. एंटी बैक्टीरियल गुण होने के चलते नीम न सिर्फ खुश्की खत्म करने का काम करता है बल्कि उससे पैदा होनेवाली खुजली को भी दूर करता है. खुश्की से पीड़ित लोग नीम के चंद पत्ते लेकर पानी के साथ पेस्ट तैयार करें. फिर, सर की जड़ों पर पेस्ट को लगाने के बाद अपना सिर सादा पानी से धो लें.


सेब का सिरका और नींबू का रस


सेब का सिरका और नींबू का रस अपने अंदर बहुत लाभकारी गुण रखता है. दोनों को मिलाकर सिर की जड़ों में लगाएं. लेकिन, याद रहे सिर में पहले से मौजूद तेल और मिट्टी को धो लेना चाहिए. ये तरीका खुश्की से निजात हासिल करने का बेहतरीन है. फिर, 15 मिनट बाद अपना सिर किसी भी अच्छे शैंपू से धो लें. पहली बार टोटका आजमाने पर आपको स्पष्ट अंतर महसूस होगा.


ये भी पढ़ें-


रूस की कोविड वैक्सीन के तीसरे चरण का मानव परीक्षण मार्च-मई तक पूरा होने की उम्मीद: डॉ रेड्डी


ब्रिटेन के PM छोड़ना चाहते हैं अपना पद, कम सैलरी की वजह से नहीं हो रहा गुजारा!