Tips: क्या आप चेहरे पर गैर जरूरी बालों के उगने से हैं परेशान, इस तरह पा सकते हैं छुटकारा
चेहरे पर गैर जरूरी बाल होने की शिकायत से अक्सर लोग परेशान रहते हैं.अगर उन्हें प्रोडक्टस के साइड इफेक्ट्स से बचना है तो घरेलू नुस्खे ठीक होंगे.
चेहरे पर गैर जरूरी बालों का होना खूबसूरती को फीका करता है. उससे पिंड छुड़ाने के लिए नए-नए टोटके आजमाए जाते हैं. इसके लिए थ्रेडिंग, लेजर लाइट, रेजर, वैक्सिंग की मदद ली जाती है. बाजार से महंगी क्रीम या प्रोडक्टस का इस्तेमाल किया जाता है. कंपनियों का दावा होता है कि उनके इस्तेमाल से त्वचा पर बालों का सफाया होगा. लेकिन इसके बावजूद लोगों की शिकायत रहती है कि उन्हें उम्मीद के मुताबिक फायदा नहीं मिला. इसलिए महिलाओं को चाहिए कि घरेलू नुस्खे आजमाएं. हालांकि ऐसा करने में वक्त की पाबंदी और मेहनत की जरूरत होगी.
त्वचा से गैर जरूरी बाल निकालने के तरीके
देसी तरकीब को अपनाने से पहले चेहरे के बालों की थ्रेडिंग, वैक्स या रेजर से साफ करें. ये तरीका चेहरे के बालों की जड़ों को प्रभावित कर उसे खत्म करने में मददगार साबित होता है. इसके अलावा चेहरे के गैर जरूरी बाल साफ करने में घरेलू मास्क मुफीद साबित हो सकता है. इसके लिए गेहूं का आटा और मकई के स्टार्च की जरूरत पड़ेगी.
घर पर मास्क का भी किया जा सकता है इस्तेमाल
पेस्ट बनाने के लिए एक चम्मच गेहूं के आटा या मकई के स्टार्च लें. अब उसमें एक पिसी हुई मुलेठी यानी मुलेठी का पाउडर शामिल करें. आधा कप चम्मच में हल्दी में गुलाब जल या साफ पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. पेस्ट बनने के बाद उसे बाल वाली जगहों पर 20-25 मिनट तक लगाएं. उसके बाद चेहरे को धो लें. चेहरा धोने के बाद कोई क्रीम लगाया जा सकता है. बेहतरीन नतीजे हासिल करने के लिए नुस्खे का इस्तेमाल पाबंदी से करना चाहिए. 3-4 महीने के घरेलू नुस्खे की मदद से आपकी त्वचा से अतिरिक्त बाल निकल जाएंगे.
अभिनेत्री और सांसद नुसरत जहां बोलीं- पीरियड के दौरान महिलाओं को छुट्टी देना सराहनीय कदम
Work From Home: इन आसान टिप्स से जरिए पाएं पीठ दर्द से छुटकारा