Relationship  : रिश्ता जब गहरा होता है तो इसके बीच उम्मीद भी गहरी होने लगती है. अक्सर कपल्स को यह महसूस होने लगता है कि दुनिया में उनके बीच कोई और तीसरा नहीं आ सकता है. लेकिन कभी-कभी पार्टनर की क्वालिटी, सक्सेस और दोस्तों की वजह से जलन की भावना आपके रिश्ते के बीच तीसरा बनकर आ सकती है. जी हां. खासतौर पर पार्टनर से जलन की भावना तब उत्पन्न होती है जब आपके मन में कुछ खोने का डर, आत्मविश्वास की कमी या फिर कोई पुराना अनुभव होता है. ऐसे में रिश्तों के बीच कटवाहट आ सकती है. अगर आपके अंदर भी पार्टनर के लिए जलन की भावना उत्पन्न हो रही है, तो इस स्थिति में आप कुछ उपायों को अपना सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में- 


भावनाओं को करें सांझा
अगर आपके अंदर इनसिक्योरिटी या जलन की भावना पैदा हो रही है, तो सबसे पहले आप अपनी भावनाओं का जिक्र अपने पार्टनर के सामने करें. उन्हें यह बताएं कि आप क्या और क्यों ऐसा सोच रहे हैं. इससे हो सकता है कि आपके बीच आई गलतफहमी दूर हो सके. 


रिश्ते के बीच किसी और को लाने से बचें


रिश्ते में इनसिक्योरिटी या जलन की भावना उत्पन्न होने पर खुद बात करने की कोशिश करें. इसके लिए बीच में कभी भी तीसरे इंसान को न लाएं. इससे गलतफहमियां काफी ज्यादा बढ़ सकती हैं. साथ ही आपका रिश्ता टूट भी सकता है. इसलिए कोशिश करें कि खुद से पार्टनर से बात करें और अपनी भावनाओं को साथ मिलकर बांटें.


दें अपना समय 
रिश्ते में भरोसा होना बहतु ही जरूरी है. अगर आप अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्ते को गहरा करना चाहते हैं तो इसके लिए  प्यार, भरोसा और आजादी देना जरूरी है. इसके अलावा आप अपने पार्टनर के साथ कुछ पर्सनल टाइम जरूर बिताएं. इससे रिश्ता काफी ज्यादा मजबूत हो सकता है. 


यह भी पढ़ें: 


गर्मी और बारिश के मौसम में रोज खाएं सफेद प्याज, युवाओं के लिए जरूरी
युवाओं का पेट इसलिए रहता है खराब, देखें आपकी डायट में तो नहीं है ये गड़बड़