Tips to Avoid Pollution During Diwali 2021: दिवाली में अब कुछ ही समय बचा है. ऐसे में हर घर में दिवाली की तैयारियां चल रही है. दिवाली का हिंदू धर्म में खास महत्व माना जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश पूजा की जाती है. इस साल दिवाली 4 नवंबर 2021 (Diwali 2021 Date) को मनाई जाएगी. इस दिन लोग तरह-तरह के पकवान बनाते हैं और घर पर दिवाली पार्टी (Diwali Party 2021) का भी आयोजन करते हैं. बहुत से लोग इस दिन पटाखे (Crackers During Diwali) भी जलाना पसंद करते हैं. लेकिन, पटाखों के कारण बहुत प्रदूषण (Air Pollution) होता हैं. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप इस दिवाली पटाखे जलाने के साथ-साथ प्रदूषण का भी ध्यान रख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-  


अस्थमा मरीज रखें इस बात का ध्यान
दिवाली में ठंड की भी दस्तक होने लगती है. ऐसे में वातावरण में प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. अगर आपके घर पर कोई अस्थमा का मरीज है तो कोशिश करें उसे घर से बाहर न निकलने दें. सांस से जुड़ी परेशानी वाले मरीजों को अपना खास ख्याल रखना चाहिए. अगर जरूरत न हो तो घर से बाहर निकलना इग्नोर करें. अगर बाहर निकले भी तो सही तरह से मास्क पहनकर ही बाहर निकलें.


सही समय पर ही पटाखे जलाएं
दिवाली के दिन कोशिश करें कि अपने पटाखे जलाने का समय सुनिश्चित कर लें. इसके साथ ही पूरी रात पटाखे न जलाएं. इसके साथ शाम से रात 9 बजे तक पटाखे जलाएं. इसके बाद बच्चे और बुजुर्ग रात मे सोने लगते हैं. पटाखों की आवाज से उन्हें परेशानी होने लगती है. ऐसे में अपनी खुशी के साथ दूसरों की परेशानी का ख्याल रखना भी हमारा फर्ज है.


ग्रीन पटाखे खरीदे
अगर आपको पटाखे जलाने का बहुत मन है तो आप मार्केट में मिलने वाले ग्रीन पटाखों का उपयोग करें. इन पटाखों से ध्वनि प्रदूषण के साथ-साथ वायु प्रदूषण भी कम होता है. यह वातावरण को बेहद कम नुकसान पहुंचाते है.


ध्वनि प्रदूषण न फैलाएं
50 डेसीबल से ज्यादा का शोर मनुष्य के लिए घातक होता है. ज्यादा शोर होने से कान के पर्दों को नुकसान पहुंचता है लेकिन दिवाली के दौरान जो पटाखे जलाते हैं वो 100 डेसीबल से ज्यादा के होते हैं. इतना ज्यादा शोर किसी भी इंसान के लिए काफी खतरनाक है. ऐसा करने से बचें. ध्वनि प्रदूषण न फैलाएं.


ज्यादा आवाज वाले पटाखे न जलाएं
आपको बता दें कि 50 डेसीबल से ज्यादा शोर करने वाले पटाखे न जलाएं. यह कानों को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं. कोशिश करें कि कम आवाज करने वाले पटाखे जलाएं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें-


Diwali 2021: इस दिवाली मीठे में घर पर बनाएं मावा कचौड़ी, जाने इसे बनाने की रेसिपी


Health Care Tips: Lemon निचोड़कर न फेंके छिलका, वजन कम करने में करता है मदद