Shoes Cleaning Tips: बारिश के मौसम में जूतों को साफ रखना एक बड़ा चैलेंज है. कपड़े तो फिर भी आसानी से धुल जाते हैं. लेकिन किचड़ में सने जूतों को साफ करना किसी बड़े टास्क की तरह है. खासतौर से अगर जूतों का रंग सफेद हो तो समझिए कि उनसे कीचड़ को तो हटाया जा सकता है लेकिन कीचड़ के दाग छुटाने में नानी याद आ जाती है. बाकी जगह तो आप व्हाइट शूज अवॉइड कर सकते हैं. लेकिन स्कूल में सफेद यूनिफॉर्म के दिन व्हाइट शूज पहनना मजबूरी है. जो एक बार अगर बारिश में गंदे हुए तो उनकी पुरानी चमक वापस लाना मुश्किल है. पर कुछ तरीकों से आप सफेद जूतों को काफी हद तक बेदाग रख सकते है. चलिए जानते हैं क्या हैं वो तरीके.
टूथपेस्ट
जिस टूथपेस्ट से आप रोजाना अपने दांत चमकाते हैं उससे अपने जूते चमकाएं. जूतों को पहले तो गीले कपड़े से साफ कर लें. इसके बाद आप उस पर किसी ब्रश की मदद से टूथपेस्ट लगाएं औऱ थोड़ी देर रख दें. जब पेस्ट सूख जाए तब फिर ब्रश की मदद से जूतों को घिसें और पानी से धो लें. इस काम के लिए कोई जेल वाला टूथ पेस्ट यूज न करें. सिर्फ बेसिक टूथपेस्ट ही यूज करें.
नेल पेंट रिमूवर
नेल पेंट रिमूवर बारिश के दाग हटाने में कारगर है. एक रूई की मदद से पूरे जूते पर नेल पेंट रिमूवर लगा क रख दें. इसके बाद साबुन और पानी से जूते धो दें. जूते फिर चकाचक नजर आएंगे.
विनेगर और बेकिंग सोडा
विनेगर में बेकिंग सोडा मिक्स कर एक पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को जूतों पर अच्छे से रगड़ कर लगा दें. कुछ देर जूते सूखने रख दें. जब पेस्ट सूख जाए तब इसे टूथब्रश की मदद से घिसते हुए धो दें. इस पेस्ट से जूतों की रंगत निखरती है साथ ही बदबू भी गायब हो जाती है.
नींबू का रस
नींबू का रस नेचुरल ब्लीच है. जो चुटकी में जिद्दी दाग धब्बे मिटा देता है. जूते ज्यादा गंदे हो गए हों तो नींबू का रस निचोड़कर सीधे रूई से जूतों पर लगाएं. अगर दाग हल्का हो पानी में घोलकर भी नींबू का रस लगा सकते हैं. जूते तो चमकेंगे ही दाग भी छू मंतर हो जाएंगे.
और पढ़ें
बिना गोली इन नेचुरल टिप्स के साथ आगे बढ़ाएं पीरियड्स की डेट, नहीं होगा कोई साइड इफेक्ट
हर तरह की बीमारी से बचाएंगे ये दादी नानी के नुस्खे, बरसों से दिखा रहे अपना जादू