Relationship Tips in Hindi: पति पत्नी का रिश्ता बहुत नाजुक होता है और इसे बनाए रखने के लिए तमाम कोशिशें करनी पड़ती हैं. इस रिश्ते में प्यार के साथ-साथ साझेदारी जरूरी है. दोनों में से कोई एक भी नेचर (Nature) में चिड़चिड़ा हो तो रिश्ते में खटपट बनी रहती है. कुछ आसान तरीकों को अपनाकर आप अपने लाइफ पार्टनर (Life partner) को कूल (Cool) कर सकते हैं. इससे आप दोनों के बीच प्यार और अंडरस्टैंडिंग (Understanding) बनी रहेगी.
- इस स्वभाव का कारण जानें- सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि आखिर आपके पार्टनर स्वभाव में चिड़चिड़ापन क्यों आया है. खुद से पूछे कि कहीं आपकी कोई हरकत तो इसके पीछे जिम्मेदार नहीं है. अगर हां, तो उसके लिए सॉरी (Sorry) बोलें और सबसे पहले खुद में बदलाव लाने की कोशिश करें. आप देखेंगे कि पार्टनर का स्वभाव बदलने लगा है.
- धैर्य रखें- अगर किसी बात को लेकर पार्टन चिड़चिड़े हो रहे हैं तो चिखने-चिल्लाने की बजाय थोड़ा सा धैर्य बनाए रखें. ऐसी सिचुएशन (Situation) में अगर आपने पेशेंस (Patience) नहीं रखा तो आपके रिश्ते में दरार आ सकती है. ऐसे में किसी एक को धैर्य बनाए रखने की जरूरत है. तभी आप को स्थिति को कंट्रोल (Control) में कर सकते हैं.
- जिम्मेदारी बाटें- अगर आपकी पत्नी चिड़चिड़ी हो रही हैं तो हो सकता है कि उनके मन में ये बात आती हो कि घर का सारा काम केवल वही करती हैं. ऐसे में आप उन्हें यह अहसास कराए कि घर की सारी रिस्पांसिबिलिटी (Responsibility) उनकी नहीं है बल्कि आप दोनों मिलकर घर संभालते हैं. जितना हो सके घर के कामों में उनकी मदद करें. इससे उन्हें अकेलापन महसूस नहीं होगा.
- साथ में समय बिताएं- कभी-कभी अकेलेपन की वजह से भी स्वभाव में चिड़चिड़ापन आने लगता है. ऐसे में उन्हें अपना पूरा समय दें. काम से वापस आने के बाद का पूरा वक्त उनके साथ ही बिताएं. इससे पार्टनर का मूड (Mood) अच्छा होगा और वो खुद को अकेला भी महसूस नहीं करेंगे.
Relationship Tips: रिलेशनशिप में साइलेंट किलर का काम करती हैं ये 4 बातें, ना करें ये गलतियां
Relationship Tips: ये संकेत बताते हैं कि रिलेशनशिप में कमिटमेंट से डरता है आपका पार्टनर